हरियाली तीज पर आप अपनी सहेलियों और रिश्तेदारों को प्यारे मैसेज भेज सकती हैं
नई दिल्ली:
Hariyali Teej Messages in Hindi: पति-पत्नी के प्यार को समर्पित हरियाली तीज (Hariyali Teej) इस बार 13 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन उत्तरी भारत की ज्यादातर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए इस व्रत को रखती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस त्योहार को घर की महिलाएं बड़ी ही धूमधाम से मनाती हैं. हरियाली तीज के दिन हरे रंग का खास महत्व होता है. इसीलिए महिलाएं तीज के दिन हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनती हैं. हाथों में मेहंदी लगाती हैं और झूला झूलती हैं. वहीं, इस दिन मीठे के तौर पर सबको घेवर खिलाया जाता है.
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए करीब 108 सालों तक घोर तपस्या की थी. आज ही के दिन पार्वती के तप से प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. इसीलिए तीज पर्व पार्वती माता को समर्पित है, जिन्हें तीज माता भी कहा जाता है.
Hariyali Teej 2018: तीज के 5 सुपरहिट गाने
अगर आपके घर में भी तीज का त्योहार ऐसे ही धूमधाम से मनाया जाता है तो यहां दिए गए मैसेजेस (Happy Teej Messages) से सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं जरूर दें.
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
आया रे आया हरयाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
तीज है उमंगों का त्योहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
आया रे आया, हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
हमारी ओर से आप सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए करीब 108 सालों तक घोर तपस्या की थी. आज ही के दिन पार्वती के तप से प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. इसीलिए तीज पर्व पार्वती माता को समर्पित है, जिन्हें तीज माता भी कहा जाता है.
Hariyali Teej 2018: तीज के 5 सुपरहिट गाने
अगर आपके घर में भी तीज का त्योहार ऐसे ही धूमधाम से मनाया जाता है तो यहां दिए गए मैसेजेस (Happy Teej Messages) से सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं जरूर दें.
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
आया रे आया हरयाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
तीज है उमंगों का त्योहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
आया रे आया, हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!!!
हमारी ओर से आप सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं