विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2018

गणपति विसर्जन 2018: आज से 'GM' मतलब 'Ganpati Bappa Morya' और 'GN' मतलब 'Ganeshay Namah', गणपति जी के 10 शानदार मैसेजेस

13 सितंबर से शुरू हुआ भगवान गणेश यह जन्‍म उत्‍सव पूरे 10 दिन तक मनाया गया और 11वें दिन 23 सितंबर को उन्‍हें गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके के साथ विदा कर विसर्जित किया जाएगा.

गणपति विसर्जन 2018: आज से 'GM' मतलब 'Ganpati Bappa Morya' और 'GN' मतलब 'Ganeshay Namah', गणपति जी के 10 शानदार मैसेजेस
Ganesh Visarjan के मैसेजेस
नई दिल्ली: Ganesh Visarjan 2018: गणपति बप्पा मोरिया को विदा करने का वक्त आ गया है. अपने बप्पा को विदा करने के दौरान ना सिर्फ भक्तों की आंखें नम होती हैं बल्कि यह उम्मीद भी रहती है अगले बरस उनके भगवान घर में फिर आएंगे. गणपति के विसर्जन के दौर ढोल नगाड़ों से पूरा माहौल गणेश की भक्ति में रंग जाता है. भक्त गणपति की प्रतिमा को लाल सिंदूर से रंग देते हैं और फूलों की बौछार के साथ उन्हें विदा करते हैं. भगवान गणेश की आरती की गूंज, भोग और भक्तों का नांच गाना गणेश विसर्जन को और भी खास बना देता है. बता दें, इस बार गणेश विसर्जन 23 सितम्बर को मनाया जा रहा है. जो सुबह 7:49 से शुरू हो जाएगा. 13 सितंबर से शुरू हुआ भगवान गणेश यह जन्‍म उत्‍सव पूरे 10 दिन तक मनाया गया और 11वें दिन 23 सितंबर को उन्‍हें गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके के साथ विदा कर विसर्जित किया जाएगा.

अगर आप भी भगवान गणेश जी के भक्त हैं तो आपको यहां दिए गए गणेश विसर्जन के मैसेजेस पसंद आएगें. जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं. 

Ganpati Visarjan Celebration Live Updates: देश भर में गणपति की धूम, जानिए गणेश विसर्जन की विधि

तुझको फिर से जलवा दिखना ही होगा
अगले बरस जल्दी आना ही होगा
Happy Ganesh Visarjan

 
r7r6etug

Ganesh Visarjan Messages

आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
Happy Ganesh Visarjan

 
369cvrvg

Ganesh Visarjan Messages

पारवती की लाड़ला, शिवजी के प्यारे
लड़ुअन खा के जो मूषक सवारे
वो है जय गणेश देवा हमारे
Happy Ganesh Visarjan

 
st9d7av8

Ganesh Visarjan Messages

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
'गणेशजी' से बस यही दुआ है
आप खुशी के लिए नहीं
खुशी आप के लिए तरसे
Happy Ganesh Visarjan


घर पर कैसे करें गणपित विसर्जन? 
 
u52iq2a8

Ganesh Visarjan Messages

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Ganesh Visarjan

 

h1508acg

Ganesh Visarjan Messages

रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
Happy Ganesh Visarjan

 
lkplpci8

Ganesh Visarjan Messages

गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो
Happy Ganesh Visarjan

 
mfc93mso

Ganesh Visarjan Messages

आज से 'GM' मतलब 'Ganpati Bappa Morya'
और 'GN' मतलब 'Ganeshay Namah'
Happy Ganesh Visarjan

 
i0vtph7g

Ganesh Visarjan Messages

भक्ति गणेशाया, शक्ति गणेशाया
आपकी जिंदगी में आए गणेशाया
खुशियां अपने साथ लाए गणेशाया
Happy Ganesh Visarjan

 
rbij72vo

Ganesh Visarjan Messages

गणेश जी आपको नूर दे
खुशियां आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
Happy Ganesh Visarjan

 
l3cgb98

Ganesh Visarjan Messages

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ganesh Visarjan, Ganesh Visarjan 2018, गणपति विसर्जन 2018
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com