विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

Guru Nanak Jayanti 2018: गुरु पर्व पर इन Status और Messages से दें गुरु नानक जयंती की बधाई

Happy Guru Nanak Jayanti 2018: गुरु नानक जी के जन्मदिन पर विश्वभर में गुरु पर्व (Guru Parv) मनाया जा रहा है. गुरु पर्व को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है.

Guru Nanak Jayanti 2018: गुरु पर्व पर इन Status और Messages से दें गुरु नानक जयंती की बधाई
गुरु नानक जयंती के मैसेजेस
नई दिल्ली: Guru Nanak Jayanti 2018: गुरु नानक जी के जन्मदिन पर विश्वभर में गुरु पर्व (Guru Parv) मनाया जा रहा है. गुरु पर्व को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है. इस दिन वाहे-वाहे गुरु जपते हुए प्रभात फेरी निकाली जाती है. शाम के समय लंगर किया जाता है. गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन बजते हैं और गुणवाणी का पाठ किया जाता है. इस दिन हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा  (Kartik Purnima) मनाई जाती है. इन दोनों पर्वों के मौके पर स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टियां होती हैं. इसी के साथ लोग एक-दूसरे को फोन के जरिए भी गुरु पर्व (Guru Parv) की बधाई देते हैं. बता दें, गुरु नानक जी (Guru Nanak Ji) सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे. इस बाद 23 नवंबर को 550वीं गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जा रही है.

Guru Nanak Jayanti 2018: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है गुरु पर्व, जानिए गुरु नानक जी के बारे में खास बातें

खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

Kartik Purnima 2018: कार्तिक पूर्णिमा पूजा का शुभ मुहूर्त, दीपदान का महत्व और कथा
 
gkvfgu28

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
akv5dba8

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
iklp4u18

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


गुरु नानक जयंती की बधाइयां,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
k2u3aok8

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
lptg178g

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


वाहे गुरु आशीष रहे सदा
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
r9tpj9h8

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


मेरी तरफ से आप सब को 
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
55eg73oo

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए
बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
ga8kri9o

Happy Guru Nanak Jayanti 2018


सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai

 
s9lhlnjg

Happy Guru Nanak Jayanti 2018

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com