विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

ईद-मिलाद-उन-नबी पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए मुबारकबाद

Wishes 2023 : इस दिन एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने के लिए यहां पर कुछ कोट्स दिए जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

ईद-मिलाद-उन-नबी पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए मुबारकबाद
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता, पास आकर गले न मिल पाएंगे, पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.

Eid-E-Milad-Un-Nabi 2023 : मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद-मिलाद-उन-नबी 28 सितंबर गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.  यह त्योहार इस्लाम धर्म (Islamic festival 2023) की स्थापना करने वाले पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को समर्पित है. ऐसे में इस दिन एक दूसरे को बधाई संदेश (wishes of Eid-E-Milad-Un-Nabi) भेजने के लिए यहां पर कुछ कोट्स दिए जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

ईद-ए-मिलाद-उन नबी बधाई संदेश

1- आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।

आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक.

2- वो चांद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानों की धूम।

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक.

3- दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.

4- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक.दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का,  ये सारी क़ायनात सदका रसूल का, खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का, आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का ! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

5- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी 
हर दुआ कबूल हो जाए.

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

6- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया, एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया, अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !

7- सोचा किसी अपने से बात करू, 
अपने किसी खास को याद करू, 
किया जो फैसला ईद-मिलाद-उन-नबी कहने का, 
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें !

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com