
WBBSE West Bengal Madhyamik Class 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज, 2 मई को सुबह 9 बजे पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल वेस्ट बंगाल 10वीं की परीक्षा में आदित्रो सरकार ने टॉप किया है. सेकेंड टॉपर अनुभव विश्वास, सौम्या पाल और थर्ड टॉपर इशानी चक्रवर्ती, सुप्रतीक मन्ना शामिल हैं. इस साल वेस्ट पबंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 86.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.31% से थोड़ा बढ़कर 86.56% हो गया है. वहीं इस साल टॉप 10 में 66 छात्र शामिल हैं. WB Board Class 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
घोषित होने के बाद छात्र अपना डब्ल्यूबी 10वीं रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. WBBSE माध्यमिक रिजल्ट NDTV के ndtv.in/education/results पेज पर भी उपलब्ध होंगे. इस पेज पर छात्र को अपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण दर्ज करना होगा.
आदित्रो सरकार ने किया टॉप
राजगंज के आदित्रो सरकार ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया है. उन्होंने 700 में से 696 अंक प्राप्त किए हैं.
पूर्व मेदिनीपुर जिलों में सबसे ऊपर
इस वर्ष पूर्व मेदिनीपुर ने सभी जिलों में सबसे अधिक 96.46% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया.
सुबह 9:45 बजे रिजल्ट लिंक एक्टिव
छात्र सुबह 9:45 बजे से बोर्ड की वेबसाइट- wbbse.wb.gov.in से WBBSE माध्यमिक 2025 के रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
किसने किया टॉप
पश्चिम बंगाल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आदित्रो सरकार ने टॉप किया है. आदित्रो सरकार को 696 - 99.43 प्रतिशत अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर अनुभव विश्वास, सौम्या पाल हैं, जिन्हें 694 - 99.14 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं थर्ड टॉपर इशानी चक्रवर्ती, सुप्रतीक मन्ना रहे हैं, जिन्हें 692: 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. करियर 360 को दिए गए इंटरव्यू में आदित्रो सरकार ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि मैं टॉप 10 में जगह बना लूंगा. लेकिन रैंक 1 पर रहूंगा, यह अप्रत्याशित था.मेडिसिन में जाना चाहता हूं, लेकिन इसके साथ ही दूसरे फील्ड में भी एस्कप्लोर करना चाहता हूं."
टॉप 10 में 66 छात्र
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 माध्यमिक के नतीजों में शीर्ष 10 की सूची में 66 छात्र शामिल हैं.
CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल, 2 मई को जारी होंगे?
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम डब्ल्यूबीबीएसई अध्यक्ष और समिति के तदर्थ सदस्यों द्वारा घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में कहा, "यह सभी संबंधितों की जानकारी के लिए है कि माध्यमिक परीक्षा (एसई), 2025 के परिणाम अध्यक्ष, तदर्थ समिति, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा 2 मई, 2025 को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम 2 मई को सुबह 9.45 बजे से wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध होंगे. स्कूल 02.05.2025 को सुबह 10 बजे से बोर्ड के अपने संबंधित कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे."
कब हुई थी परीक्षा
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की गई थी. शारीरिक शिक्षा, सामाजिक सेवा और कार्य शिक्षा के लिए मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किए गए. सभी परीक्षाएं एक ही पाली में, सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गईं.
JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर क्या है अपडेट, आखिर कब आएगा 10वीं, 12वीं के नतीजे
9.79 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
इस साल पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 अनिवार्य विषयों और 47 वैकल्पिक विषयों के लिए 9,84,979 छात्रों ने पंजीकरण किया था. इस साल 9.79 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है.
वेस्ट बंगाल 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check WB Board Class 10th Result?
आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'माध्यमिक परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, आदि.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
WB बोर्ड माध्यमिक परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं