
West Bengal WBCHSE Class 12th Result 2025: वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाले हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने आधिकारिक तौर पर वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है. वेस्ट बंगाल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 7 मई को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
इसके अलावा, नतीजे NDTV के https://ndtv.in/education/results पर भी उपलब्ध होंगे. इस पेज पर जाकर छात्र को अपना नाम, रोल नंबर और बोर्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी. ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल होंगे, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त होगी.
वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद, बोर्ड पुनर्मूल्यांकन के लिए विंडो खोलेगा. जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा करवाना चाहते हैं, वे निर्दिष्ट समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एक या अधिक विषयों में उत्तीर्ण न होने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. सप्लीमेंट्री परीक्षा की जानकारी बोर्ड द्वारा नियत समय में दी जाएगी.
HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
पिछले साल, पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं के रिजल्ट 8 मई को घोषित किए गए थे. पिछले साल 12वीं की परीक्षा 5 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी. 2024 में पूर्वी मेदिनीपुर जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं वेस्ट बंगाल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा था. इसमें हुगली के अभिक दास ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं