UKSSSC Latest News: उत्तरांखड में परीक्षाओं में हो रहे अलग-अलग तरह के स्कैम और पेपर लीक कई दिनों से खूब चर्चे में है. छात्र इसे लेकर जगह जगह प्रदर्शन भी कर रहे थे इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने यूकेएसएसएससी की सभी आगामी परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस इस पर अपनी मुहर लगा दी है. नीचे डिटेल में पूरी खबर पढ़ें.
रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यह सख्त फैसला यूकेएसएसएससी पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों पर रोक लगाने के लिए लिया है. इस फैसले के जरिए सरकार अपनी छवि सुधारना चाहती है और आगामी परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है. सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि आगामी परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं दोहराई ना जाए.
दिल्ली के स्कूली बच्चों में बुनियादी संख्यात्मक कौशल की भारी कमी, एक तिहाई राज्यों में निचले स्तर पर
भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी सरकार
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति से किसी तरह की कोई भी समझौता नहीं करेगी. चाहे जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
शहरों में भी 100 दिन के रोजगार की गारंटी देगी राजस्थान सरकार, योजना की शुरुआत शुक्रवार से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं