
NEET UG Result 2025: नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को समाप्त हो गई, और अब स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच नीट यूजी रिजल्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसके बाद एमपी हाईकोर्ट ने नीट रिजल्ट जारी होने पर अंतरीम रोक लगाई है. पिछले साल नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक को लेकर काफी विवाद हुआ था. छात्रों को उम्मीद थी कि इस साल कोई गड़बड़ न हो. लेकिन अब एक मामला सामने आया है. एमपी हाईकोर्ट ने एनटीए को नोटिस भेजकर कहा है कि जबतक सुनवाई नहीं हो जाती तबतक रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा.
बच्चों को मोमबती जलाकर देना पड़ा पेपर
एमपी हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया कि नीट परीक्षा के दौरान इंदौर के 12 से ज्यादा एग्जाम सेंटर में बिजली चली गई थी. जिससे स्टूडेंट्स समय रहते कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए. लाइट चले जाने की वजह से अधेंरे में एग्जाम देने में काफी दिक्कत हुई थी. इतना ही नहीं इमरजेंसी लाइट के तौर पर 4.30 बजे मोमबत्तियों की व्यवस्था की गई. उसमें भी पेपर खत्म होने के 30 मिनट पहले ये किया गया था. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि प्रभावित केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए.
कोर्ट ने दिया ये आदेश
इस सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि रिस्पोंडेंट याचिकाकर्ता के लिए एनटीए ने जरूरी इंतजाम करने में असफल रहे, 5 मई 2025 को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में शामिल रहे थे.छात्रों और अभिभावक इस फैसले के काफी खुश हैं. अगले सुनवाई चार हफ्ते के बाद हो सकती है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि बिजली जाने की वजह से सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर है. इस फैसले के बाद एनटीए की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
NTA के विश्वसनीयता पर उठने लगे हैं सवाल
एनटीए की ओर से पिछले साल भी पेपर लीक को लेकर मामला सामने आया था. इस साल भी एग्जाम को लेकर गड़बड़ियां देखने को मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पर छात्रों का भरोसा कम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-MHT CET 2025 Result: महाराष्ट्र सीईटी आंसर-की जल्द cetcell.mahacet.org पर होगा जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं