NEET PG 2024 Counselling And Important Documents: नीट पीजी का रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया गया था, लेकिन अब तक एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. ताजा अपडेट में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जल्द ही नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल (NEET PG 2024 Counselling) जारी करने की उम्मीद है. नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के जारी होते ही राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार चॉइस फिलिंग कर सकेंगे, फिर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवारों को लिमिट टाइम पीरियड में रिपोर्टिंग के बाद प्रवेश परीक्षा को पूरा करना होगा. प्रवेश के समय उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक योग्यता और इंटर्नशिप सहित सभी डॉक्यूमेंट्स को अलॉटमेंट कॉलेज या संस्थान को पेश करना होगा.
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल, एमसीसी काउंसलिंग के 3 राउंड आयोजित करेगा
नीट पीजी एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents required for NEET PG Admission
एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट में सबसे ऊपर है.
एनबीई द्वारा जारी एडमिट कार्ड
एनबीई द्वारा जारी रिजल्ट या रैंक लेटर
एमबीबीएस/बीडीएस फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन की मार्कशीट और एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र/अनंतिम प्रमाण पत्र भी बेहद जरूरी है.
चार राउंड में काउंसलिंग
एमसीसी एआईक्यू यानी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग चार चरणों में होगी. इसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल होंगे. नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तारीखें, रिपोर्टिंग की तारीखें और अन्य विवरण शामिल होंगे.
केवल एक बार रजिस्ट्रेशन का मौका
एक उम्मीदवार केवल एक बार ही नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकता है. यदि कोई उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग के लिए एक से अधिक आवेदन फॉर्म जमा करता हुआ पाया जाता है, तो उसे नीट पीजी काउंसलिंग आवंटन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा उचित समझी जाने वाली आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नीट पीजी 2024 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन (How to register for NEET PG 2024 Round 1 Counselling )
एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
पेज के टॉप बार पर उपलब्ध नीट पीजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक दिया जाएगा.
लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं