
Maharashtra HSC exams 2023: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या में भारी वृद्धि
Maharashtra HSC exams 2023: महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 21 मार्च तक होगी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख के पास पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra 10th, 12th Supplementary Results 2022: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट हो जाएं तैयार
Maharashtra HSC Result 2022 Out: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 94.22% छात्र सफल, पास प्रतिशत पिछले साल से कम
Maharashtra HSC Result 2022 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट को इन वेबसाइट से भी कर सकते हैं चेक
महाराष्ट्र बोर्ड के मुंबई डिवीजन ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं) के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3,40,956 पंजीकरण करा चुके हैं. यह संख्या पिछले वर्ष की गणना से लगभग 3,25,220 अधिक है. हालांकि, पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक इस संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी.
JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड, जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 3,51,616 है. फिलहाल पंजीकरण की प्रक्रिया चालू है, ऐसे में आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले साल, एसएससी 2022 के लिए कुल 3,54,697 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के मुंबई डिवीजन के सचिव डॉ सुभाष बोरसे ने कहा कि संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि पंजीकरण के दिन तक विशेष विलंब शुल्क के साथ भी छात्र पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एचएससी के लिए पंजीकरण पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुका है.
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.