विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

जल्द ही Delhivery में 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है

जल्द ही 75,000 से अधिक रिक्तयों पर होने वाली है भर्ती, कंपनी के अनुसार, इनमें से 10,000 से अधिक लोग दिल्ली के गेटवे, वेयरहाउस और लास्ट माइल डिलीवरी में ऑफ-रोल कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे.

जल्द ही Delhivery में 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है
सीजनल जॉब के लिए 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी
नई दिल्ली:

लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी ने शुक्रवार को घोषणा की, कि वह अगले डेढ़ महीने में सीजनल जॉब के लिए 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी और अपनी पार्सल सॉर्टिंग क्षमता को प्रतिदिन 1.5 मिलियन शिपमेंट तक बढ़ाएगी. इनमें से 10,000 से अधिक लोग दिल्ली के गेटवे, वेयरहाउस और लास्ट माइल डिलीवरी में ऑफ-रोल कर्मचारी होंगे. हायरिंग का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान पार्सल और एक्सप्रेस पार्ट-ट्रक लोड बिजनेस दोनों में उच्च मात्रा को पूरा करना है. कंपनी का पूरी तरह से स्वचालित मेगा गेटवे, जो टौरू में स्वचालित पार्सल और हब सॉर्टेशन से लैस है, उसे इस साल अप्रैल में चालू किया गया है.

जानें कहां-कहां  चल रही है वैकेंसी 

कंपनी ने कहा कि वह सभी कार्यक्रमों में 150 करोड़ रुपये के राजस्व भुगतान की योजना के साथ पर्सनल बाइकर्स, स्थानीय खुदरा विक्रेताओं, बिज़नेस पार्टनर और ट्रांसपोर्टरों को शामिल करके अपने वेरियस पार्टनर प्रोग्राम को दोगुना कर देगी.

डेल्हीवरी ने कहा कि वह अकेले अपने लास्ट-माइल एजेंट कार्यक्रम के तहत 50,000 लास्ट-माइल एजेंटों को काम पर रखेगी, जो सभी सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्तियों, छात्रों और सेवानिवृत्त प्रोफेशनल के अलावा अन्य लोगों के लिए फ्लेक्सिबल कमाई के अवसर प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि वह अपने अन्य चल रहे कार्यक्रमों को भी मजबूत करेगी और 15,000 से अधिक लास्ट-माइल राइडर्स के साथ क्षमता का विस्तार करेगी.

पढ़ें सक्सेस की कहानियां

यह अपने बीपी बिजनेस पार्टनर्स के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों, फ्लीट मालिकों और ब्रोकर को अगले कुछ हफ्तों में पार्ट-ट्रक लोड क्षमता में 50 प्रतिशत तक विस्तार करेगा. इसके अतिरिक्त, डेल्हीवरी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजित पई ने बताया कि हम ग्राहकों की बढ़ी हुई मांगों को पूरा करने के लिए अपनी ऑल इंडिया पार्सल सॉर्टिंग क्षमता को 1.5 मिलियन शिपमेंट तक बढ़ा रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com