JEE Main 2025 Session 1 Exam Schedule: जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा इसी महीने होनी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नए साल 2025 के पहले दिन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. जेईई मेन 2025 नए शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं 31 जनवरी को जेईई मेन 2025 का कोई पेपर नहीं होगा. यानी उस दिन जेईई की परीक्षा नहीं होगी. आईआईटी जेईई शेड्यूल के जारी होने के बाद एनटीए जल्द ही जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 भी जारी करेगा, जिसे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई सिटी अलॉटमेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जेईई मेन एग्जाम 2025 सिटी स्लिप स्लिप के जरिए स्टूडेंट को परीक्षा शहर की जानकारी दी जाती है.
एनटीए बीटेक और बीआर्क परीक्षाओं के लिए जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. वहीं जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन-चार दिन पहले जारी होगा. सटीक तारीख की बात करें तो जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 19 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को जेईई मेन सत्र 1 का पेपर 1 (बीई, बीटेक) होगा. जेईई मेन 2025 सत्र 1 पेपर 2ए (बीआर्क), पेपर 2 बी (बी प्लानिंग), पेपर 2ए और 2बी (बी आर्क एंड बी प्लानिंग) दोनों ही पेपर 30 जनवरी 2025 को सेकेंडी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से होगा. जेईई मेन 2025 पेपर 1 तीन घंटे जबकि पेपर 2ए और पेपर 2बी तीन घंटे 30 मिनट तक होगा.
इस बार से बदल गया परीक्षा पैटर्न
इस साल जेईई मेन 2025 एग्जाम पैटर्न बदल दिया गया है. नए पैर्टन के मुताबिक सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे. जेईई मेन में सभी विषय से केवल 5 प्रश्न होंगे और छात्रों को सभी पांच प्रश्नों का उत्तर देना होगा. जेईई मेन 2025 के सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 13 भाषाओं-असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू, हिन्दी, इंग्लिश और गुजराती में आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन में तीन पेपर
जेईई मेन 2025 परीक्षा में तीन पेपर होंगे. पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए, वहीं पेपर 2ए बीआर्क और 2बी बीप्लानिंग के लिए होगा. जेईई मेन 2025 पेपर 1 में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. जेईई मेन 2025 बीटेक पेपर 300 अंकों के लिए होगा. वहीं जेईई मेन 2025 पेपर 2ए में 400 अंकों के लिए 77 प्रश्न होंगे. वहीं बी प्लानिंग का 400 नंबर के पेपर में 100 प्रश्न होंगे. जेईई मेन 2025 के पेपर 2 में ड्राइविंग सेक्शन को छोड़कर बाकी पेपर ऑनलाइन मोड में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं