
GATE 2025 Toppers List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) ने गेट 2025 (GATE 2025) रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. गेट 2025 में सब्जेक्टवाइज टॉपर्स लिस्ट के साथ संस्थान ने ब्रांच-वाइज मेरिट लिस्ट के साथ रॉ मार्क्स और गेट स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी की है. 19 मार्च को घोषित परिणामों में 28 अभ्यर्थियों ने 1000 का परफेक्ट गेट स्कोर हासिल किया. गेट 2025 टॉपर लिस्ट में सबसे ऊपर नाम राजनीश बिजारनिया का है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में राजनीश बिजारनिया ने 95.33 अंक प्राप्त किए, जिसके साथ उनका स्कोर 967 रहा. दूसरे नंबर पर इंजीनियरिंग साइंसेज में अनंत प्रकाश पांडे ने 1000 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में कैलाश गोयल ने 993 गेट स्कोर पाया है. जिन अभ्यर्थीं ने गेट 2025 परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना गेट 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
गेट 2025 टॉपर लिस्ट (GATE 2025 Topper List)
विषय नाम मार्क्स (आउट ऑफ 100) गेट स्कोर (आउट ऑफ 100)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग रजनीश बिजारणिया 95.33 967
इंजीनियरिंग विज्ञान अनंत प्रकाश पांडे 88.33 1000
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग कैलाश गोयल 65 993
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग योगेश सरमा सेडाई 89.67 941
कंप्यूटर विज्ञान एवं आईटी राहुल कुमार सिंह 100 1000
मानविकी (समाजशास्त्र) विक्टर प्रिंस एन जे 80 939
जैव प्रौद्योगिकी अर्नब पॉल 66.67 1000
उत्पादन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग देवेन्द्र धनंजय उमब्रजकर 85.67 1000
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग स्वर्णवा बिस्वास 82.67 1000
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग बालामुरुगन 81 990
वास्तुकला एवं योजना जयन्त गिफ्टसन आर 83 1000
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग तनीश गुप्ता 77.67 1000
विद्युतीय इंजीनियरिंग प्रदीप चौहान 81.67 1000
जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग नीतीश कुमार 61.67 1000
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो पालियों में किया गया था. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज जैसे अंडरग्रेजुएट विषयों में अभ्यर्थियों की समझ को परखने के लिए आयोजित की जाती है. इस साल 30 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
गेट 2025 स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैलिड होता है. हालांकि, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) में भर्ती के लिए वैधता अलग-अलग होती है. ज्यादातर PSU केवल चालू वर्ष के गेट स्कोर को स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ पिछले वर्ष के स्कोर को भी मान्यता दे सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं