
IP University admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी यूनिवर्सिटी) ने प्रबंधन कोटे से दिए जाने वाले एडमिशन में पारदर्शिता बरतने के लिए कहा है. आईपी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को सुचारु रखने का आदेश दिया है. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि संबद्ध संस्थान इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी इच्छुक योग्य उम्मीदवार इस कोटे में आवेदन करने से वंचित न रह जाए.
इसके लिए संबद्ध संस्थान अपने वेबसाइट के होम पेज पर इस सूचना को प्रमुखता से जगह दे. ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने वालों की सूची भी उस पर डाले, अगर उनके आवेदन में कोई त्रुटि है तो उसके निवारण का मौका दे.
इस कोटे में आवेदन के लिए निर्धारित समयावधि में संबद्ध संस्थान ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल 24 खोल कर रखे. यह भी ध्यान रखे कि आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन जमा कराने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं