विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

IIT मद्रास में डेटा साइंस और प्रोग्रामिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 

IIT Madras Latest News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन में बीएस प्रोग्राम के जनवरी 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. आवेदन के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- onlinedegree.iitm.ac.in पर जाएं.

IIT मद्रास में डेटा साइंस और प्रोग्रामिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 
IIT मद्रास में डेटा साइंस और प्रोग्रामिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 
नई दिल्ली:

IIT Madras Latest News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन (BS program in Data Science and Applications) में बीएस प्रोग्राम के जनवरी 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. आईआईटी मद्रास के इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- onlinedegree.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. संस्थान ने डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 है. यह प्रोग्राम छात्रों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई (JEE) के लिए उपस्थित हुए बिना आईआईटी में प्रवेश दिलाता है. अंग्रेजी और गणित विषय से क्लास 10वीं (class 10th) की परीक्षा पास कर 12वीं कक्षा (class 12th) में पढ़ने वाले छात्र आईआईटी मद्रास के इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी मद्रास ने इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी है. 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में PG Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को कर लें तैयार

बता दें कि आईआईटी मद्रास ने बीएस प्रोग्राम पिछले साल शुरू किया था. इस कोर्स को करने वाले पहले बैच के छात्रों को फोर्ड एनालिटिक्स, केपीएमजी, आदित्य बिड़ला, रेनॉल्ट निसान, वुनेट, बकमैन एशिया पैसिफिक और रिलायंस जियो सहित अन्य से इंटर्नशिप ऑफर मिला था. 

Railway Job: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली है बंपर नौकरी, फटाफट करें आवेदन 

IIT मद्रास की विज्ञप्ति में कहा गया है, "संस्थान प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसरों के लिए विभिन्न उद्योगों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है. टीम ने देश के विभिन्न हिस्सों की 100 से अधिक कंपनियों से मुलाकात की है, जो इस प्रोग्राम से छात्रों की भर्ती चाहते हैं."

बीएस प्रोग्राम फाउंडेशन स्तर से शुरू होता है और उसके बाद डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम होते हैं. प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा में डेटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिदम, जावा प्रोग्रामिंग, वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट (फ्रंट एंड बैक एंड), डेटाबेस प्रबंधन, लिनक्स प्रोग्रामिंग का इंट्रोडक्शन और दो फुल स्टॉक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं. 

IGNOU के BEd, PhD, BSc Nursing एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, विश्वविद्यालय ने जारी किए Application Link

बीएस प्रोग्राम में कई तरह से एंट्री और एग्जिट का विकल्प दिया गया है. इसका मतलब है कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने वाले छात्रों को इस कोर्स को बीच में ही छोड़ सकते हैं. इस कोर्स के लिए पिछले साल 13 हजार से ज्यादा छात्रों ने नामांकन कराया था. इसमें सबसे ज्यादा छात्र तमिलनाडु से थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com