
IIMC Admission 2025: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में एमए पाठ्यक्रम एवं पांच पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया कल, 28 मई से शुरू होने जा रही है. जिन विद्यार्थियों के पास सीयूईटी-पीजी (CUET PG Score) का वैध स्कोर है, वे https://iimc.admissions.nic.in पर जाकर ई-काउंसलिंग हेतु पंजीकरण कर सकते हैं. आईआईएमसी एमए और पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है.
आईआईएमसी एमए और पीजी कोर्सों के लिए पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीएच वर्ग के लिए 1000 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान के छात्र भी पात्र
प्रवेश प्रभारी प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी के अनुसार, इस वर्ष आईआईएमसी ने जन संचार एवं पत्रकारिता के अतिरिक्त अन्य विषयों से भी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए पात्र माना है. उन्होंने बताया कि न्यू मीडिया कम्युनिकेशन नामक नए एमए कार्यक्रम में डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा (MTQP 04), कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी (SCQP 09) और अप्लाइड आर्ट्स (HUQP 03) जैसे विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. आईआईएमसी ढेंकनाल में आरंभ किए गए नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं ब्रांड मैनेजमेंट में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अंग्रेजी पत्रकारिता, हिन्दी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता पाठ्यक्रमों में केवल जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे.
ट्यूशन शुल्क देना होगा
चयनित पाठ्यक्रम की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों को 20,000 रुपये अग्रिम ट्यूशन शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा. शेष शुल्क निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.
नो एज लिमिटेडशन
उन्होंने बताया कि एमए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए अप्लाई करने वाले छात्र इसकी जांच कर लें.
JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणा घोषित, यहां Direct Link से चेक करें
ये दस्तावेज हैं जरूरी
प्रो. गोस्वामी ने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थियों के लिए उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट) द्वारा जन्मतिथि का सत्यापन और स्नातक की अंतिम अंकतालिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा में हैं, उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे. यदि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो वे प्रवेश के समय स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र (अंडरटेकिंग) देकर निर्धारित समय के भीतर जाति प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं