विज्ञापन

CA Exams Cancel: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच सीए की परीक्षा पोस्टपोन, जल्द जारी होगी नई तारीख

CA Exams Cancel: ICAI ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. जारी नोटिस के मुताबिक,  इंस्टीट्यूट ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है.

CA Exams Cancel: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच सीए की परीक्षा पोस्टपोन, जल्द जारी होगी नई तारीख
नई दिल्ली:

CA Exams Cancel: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की परीक्षा कैंसल कर दी है. ICAI ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. जारी नोटिस के मुताबिक,  इंस्टीट्यूट ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है. नोटिस में कहा गया है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं अंतर्राष्ट्रीय टेक्सेशन- ईवैल्यूएशन परीक्षा (आईएनटीटी एटी) मई ​​2025 के बचे हुए जो पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक होने वाले थे उसे पोस्टपोन कर दिया गया है. 

विदेशों में भी एग्जाम कैंसल

इन एग्जाम्स की जल्द ही नई तारीख भी घोषित की जाएगी. ये परीक्षा देश के सभी राज्यों और विदेशों में भी आयोजित की जाने वाली थी.सीए की परीक्षा अबु धाबी, बहरीन, थिंपू (भूटान),कुवैत, मस्कट, रियाद (सऊदी अरब), दोहा, दुबई, काठमांडु में भी कराई जाती है. ऐसे में हालातों को देखते हुए परीक्षा को रोकने का फैसला लिया गया है.

ये परीक्षा हो चुकी हैं

सीए फाउंडेशन की परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को होने वाली थी. इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को हो चुकी हैं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को तय की गई थीं जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है. वहीं, सीए फाइनल के ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को हो चुकी हैं और ग्रुप 2 की परीक्षा 10 और 13 मई को आयोजित होनी थी.

ये भी पढ़ें-CUET UG Admit Card: सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए इस दिन जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, 13 मई से परीक्षा शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com