विज्ञापन

ICAI CA Toppers Success Story: पहले अटेंप्ट में राजन काबरा ने पास की सीए फाइनल परीक्षा, 12 घंटे करते थे पढ़ाई

Toppers Success Story: (ICAI) की ओर से सीए की फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. राजन काबरा ने टॉप किया है, उन्होंने सीए की तीनों परीक्षाएं पहली बार में ही पास की है.

ICAI CA Toppers Success Story: पहले अटेंप्ट में राजन काबरा ने पास की सीए फाइनल परीक्षा, 12 घंटे करते थे पढ़ाई
नई दिल्ली:

Toppers Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए की फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों के नाम भी आ चुके हैं. सीए की फाइनल परीक्षा में राजन काबरा ने टॉप किया है. काबरा ने पहले अटेंप्ट में ये परीक्षा पास की है. उन्होंने 600 में से 516 नंबर प्राप्त किए हैं. काबरा केवल 22 साल के हैं, उन्होंने सीए की तीनों परीक्षाएं, फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा भी पहले अटेंप्ट में पास किया है. 

राजन के पिता भी सीए हैं

राजन काफी होनहार हैं, उनकी काबिलियत को देखकर हर कोई उनके बारे में जानना  चाहता है, आखिर उन्होंने कैसे इसकी तैयारी की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बिल्कुल शांत अंदाज में बताया कि मैं खुद को हमेशा बेहतर करने पर फोकस करता हू. रैंक की उम्मीद थी,  आखिरकार ये सीए की परीक्षा है. राजन के पिता एक भी सीए हैं, मां होममेकर हैं, और बहन डॉक्टर है, राजन के पिता ने उन्हें मोटिवेट किया, उन्होंने कहा कि मार्क्स के बजाय सीखने पर ध्यान दो. उन्होंने कहा कि सीक्रेट नहीं है, मैने केवल सीए की स्टडी मैटेरियल पर फोकस किया. रिविजन जारी रखें.

राजन के पढ़ाई का रूटीन

उन्होंने बताया कि रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करता था. कभी-कभी ऐसा दिन भी आता था कि पढ़ने का मन नहीं करता था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने उसी शेड्यूल के साथ पढ़ाई  की. जो विषय सबसे मुश्किल था वह उसी विषय के सबसे ज्यादा पढ़ने पर फोकस करते थे. 

सोशल मीडिया  पर रहते थे एक्टिव

राजन का मानना है कि सोशल मीडिया ध्यान भटकाता है इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन उसका सही इस्तेमाल किया जाए तो आपके लिए काफी कामगार हो सकता है, उन्होंने यूट्यूब सेस कई वीडियो देखें और बाकी ऐप का एक लिमिट में इस्तेमाल किया.  

ये भी पढ़ें-Schools Holiday: भारी बारिश के कारण इन जगहों के स्कूल बंद, जानिए अपने शहर का हाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com