
Schools Holiday: देश में मानसून ने कोहराम मचाया हुआ है, तेज बारिश से जन जीवन व्यस्थ कर रखा है. 7 जुलाई को देश भर के कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. तेज बारिश के कारण मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.पहले कंफ्यूजन था कि मोहर्रम को लेकर छुट्टी मिलेगी या नहीं, लेकिन भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. मौसम विभाग में (IMD) ने 6 से 12 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की वजह से अलर्ट जारी किया गया है.इसी बीच सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है.
इन राज्यों में स्कूलों की हुई छु्ट्टियां
- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, छ्त्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बावजूद स्कूल खुले हैं.
- कर्नाटक के कूर्ग में तेज बारिश के कारण 7 जुलाई को सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने छुट्टी घोषित की गई है. कर्नाटक के कई क्षेत्रों खासकर साउथ कर्नाटक में, 6 और 9-12 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है. हालांकि हालातों को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी भारी बारिश के कारण 7 जुलाई को स्कूल बंद किए गए हैं.
- पूर्वी राजस्थान (जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर) 7-9 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश को लेकर संभावना जताई है. सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और दौसा जैसे कुछ जिलों में पहले भी बारिश कारण स्कूल बंद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-BHU Admission 2025: CUET के जरिए बीएचयू के इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं