
Haryana CET 2025 Registration: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) कल यानी 28 मई से हरियाणा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें. बता दें कि हरियाणा सरकार में विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन किया जाता है. हरियाणा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है. शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 14 जून है.
Haryana CET 2025: 42 साल तक वाले पात्र
हरियाणा सीईटी 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही, ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं और हरियाणा सीईटी परीक्षा में बैठने की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है.
Haryana CET 2025: आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्रता परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणा घोषित, यहां Direct Link से चेक करें
Haryana CET 2025: स्कोर की वैधता
उम्मीदवारों को बता दें कि हरियाणा सीईटी 2025 स्कोर तीन साल के लिए वैध होगा. यह परीक्षा उम्मीदवार कई बार दे सकते हैं. आयोग द्वारा हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन OMR शीट के माध्यम से ऑफ़लाइन मोड में लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं