विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सी परीक्षा

GATE 2023: गेट 2023 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं आफ्टरनून शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सी परीक्षा
GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी
नई दिल्ली:

GATE 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने गेट 2023 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. गेट 2023 की परीक्षा अगले साल फरवरी माह में आयोजित की जाएगी. इसके मुताबिक GATE 2023 परीक्षा 4,5, 11 और 12 फरवरी 2023 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हर साल इस परीक्षा में लाखों बच्चे भाग लेते हैं. जो भी उम्मीदवार गेट 2023 परीक्षा (GATE 2023 exam) में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल साइट gate.iitk.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

WB TET एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें, परीक्षा 11 दिसंबर को  

GATE 2023 एग्जाम शेड्यूल

गेट 2023 परीक्षा (GATE 2023 exam) का शुभारंभ 4 फरवरी 2023 से होगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली मॉर्निंग शिफ्ट और दूसरी ऑफ्टरनून शिफ्ट. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी. वहीं आफ्टरनून परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 5.30 बजे तक चलेगी. पहले शिफ्ट में सीएस और दूसरे शिफ्ट में एआर, एमई की परीक्षा होगी. ठीक इसी तरह 5 फरवरी को भी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट में ईई, ईएस, एक्सएच परीक्षा होगी, वहीं दूसरे शिफ्ट के बीएम, सीवाई, ईसी परीक्षा आयोजित की जाएगी. 11 फरवरी को जीजी, आईएन, एमए, पीई. एक्सई, एक्सएल परीक्षा का मॉर्निंग शिफ्ट में होगा. दूसरी शिफ्ट में एई, एजी, बीटी, सीएच, ईवाई, एमटी, एनएम, पीएच, पीआई, टीएफ परीक्षा का आयोजन होगा. अंत में 12 फरवरी को सीई1 और एसटी परीक्षा पहले शिफ्ट में और दूसरे शिफ्ट में सीई2 और एमएन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

BPNL Recruitment 2022: पशुपालन विभाग में 10वीं, 12वीं के लिए 2106 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी 25000 रुपये, Apply Now

GATE 2023 आंसर-की और रिजल्ट

गेट 2023 परीक्षा का आंसर-की (GATE 2023 answer key) 21 फरवरी 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जहां से उम्मीदवार अपने आंसर का मिलान कर सकेंगे. गेट 2023 आंसर-की को चैलेंज करने का अधिकार भी उम्मीदवार को प्राप्त होगा. उम्मीदवार आंसर-की को 22 फरवरी से 25 फरवरी 2023 के बीच चैलेंज कर सकेंगे. वहीं गेट 2023 रिजल्ट (GATE 2023 result) की घोषणा 16 मार्च 2023 को की जाएगी और उम्मीदवार गेट 2023 स्कोरकार्ड (GATE 2023 scorecard) वेबसाइट से 21 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे.

CTET 2022: खुल गई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में सुधार  

GATE 2023 Exam Schedule: वेबसाइट से ऐसे करें चेक 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर नोटिफिकेशन के तहत गेट 2023 एग्जाम शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.

3.परीक्षा तिथियों के साथ पूरा शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

अब इस डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेंजे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com