GATE 2023 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Kanpur) कानपुर द्वारा गेट परीक्षा का आंसर-की कल जारी किया गया था. वहीं आज, 22 फरवरी को गेट आंसर-की चैलेंज विंडो (GATE 2023 Answer Key challenge window) को खोला जाएगा. जो छात्र गेट 2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं और गेट आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के माध्यम से आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, GATE 2023 आंसर-की चैलेंज विंडो 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी. जिन उम्मीदवारों को रिस्पांस शीट और गेट आंसर-की संतुष्टि नहीं है, वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
चैलेंज विंडो और गेट रिजल्ट
गेट 2023 आंसर-की चैलेंज विंडो बंद होने के बाद, अधिकारियों द्वारा आपत्ति का समाधान निकालने के बाद गेट 2023 अंतिम आंसर-की और गेट 2023 रिजल्ट जारी किया जाएगा. गेट परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से गेट रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं आईआईटी कानपुर द्वारा गेट स्कोरकार्ड 21 मार्च को जारी किया जाएगा. बता दें कि गेट 2023 स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैध होता है. उम्मीदवार को आगे की प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए स्कोरकार्ड को संभाल कर रखना होता है.
VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
GATE 2023 Answer Key: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
चरण 1: गेट 2023 वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
चरण 2: लॉगिन पर क्लिक करें और गेट 2023 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
चरण 3: गेट आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: चैलेंज देने के लिए प्रश्न का चयन करें.
चरण 5: दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं