विज्ञापन

CBSE ने 2026 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की टेंटेटिव डेटशीट जारी की, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

CBSE ने संभावित डेटशीट जारी करते हुए बताया है कि 10वी और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित की जा सकती हैं. 

CBSE ने 2026 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की टेंटेटिव डेटशीट जारी की, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली 10वी और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित डेटशीट जारी कर दी . ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित हो सकती हैं. सीबीएसई ने बताया है कि इन परीक्षाओं में 45 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. 

सीबीएसआई के मुताबिक, इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के मेन एग्जाम के अलावा 12वीं के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के एग्जाम, 10वीं के सेकंड बोर्ड एग्जाम और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम भी शामिल होंगे. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि ये डेटशीट अस्थायी है. फाइनल डेट्स स्कूलों द्वारा छात्रों की अंतिम सूची जमा करने के बाद जारी की जाएगी. 

सीबीएसई के अनुसार, देश भर में और 26 अन्य देशों में होने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 45 लाख छात्रों के 204 विषयों के एग्जाम में शामिल होने का अनुमान है. समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल, इवैल्यूएशन और परिणाम के बाद की प्रक्रियाएं भी तय प्रक्रिया से आयोजित की जाएंगी. 

सीबीएसई ने बताया है कि आंसर शीट का मूल्यांकन हर सब्जेट के एग्जाम के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और इसके 12 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए, अगर 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा 20 फरवरी 2026 को होगी तो इवेल्यूएशन 3 मार्च से शुरू होगा और 15 मार्च तक चलेगा. 

ध्यान रखें कि 10वीं और 12वीं की टेंटेटिव डेटशीट में अगले साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव संभव है. फाइनल डेट्स का ऐलान सीबीएसई की तरफ से बाद में किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com