विज्ञापन

बिना पूरी अटेंडेंस के नहीं दे पाएंगे 10वीं और 12वीं का एग्जाम, CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन

सीबीएसई ने Standard Operating Procedure भी जारी किया है, ताकि कम उपस्थिति वाले मामलों को स्कूल सही तरीके से हैंडल कर सके.

बिना पूरी अटेंडेंस के नहीं दे पाएंगे 10वीं और 12वीं का एग्जाम, CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन
cbse latest news in hindi : आपको बता दें कि 4 अगस्त 2025 को जारी निर्देश 9 अक्टूबर 2024 को जारी पुराने सर्कुलर का ही विस्तार है.

CBSE Important Notice 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. सीबीएसई ने 4 अगस्त के जारी दिशा निर्देश में कहा है कि अब से परीक्षार्थियों के लिए 75 प्रतिशत क्लास में अटेंडेंस जरूरी है. नहीं तो बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. 

आपको बता दें कि 4 अगस्त 2025 को जारी निर्देश 9 अक्टूबर 2024 को जारी पुराने सर्कुलर का ही विस्तार है. सीबीएसई द्वारा जारी नई गाइडलाइन का उद्देश्य  छात्रों की पढ़ाई में नियमितता लाना और परीक्षा की गंभीरता को बनाए रखना है.  

CBSE ने SOP भी जारी किया है

  • वहीं, सीबीएसई ने Standard Operating Procedure भी जारी किया है ताकि कम उपस्थिति वाले मामलों को स्कूल सही तरीके से हैंडल कर सके.

कम अटेंडेंस होने पर क्या होगा

  • CBSE के SOP के अनुसार, इन परिस्थितियों में छात्र को दी जाएगी छूट-
  • लंबी बीमारी, परिवार में किसी का निधन, खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी या फिर किसी गंभीर पारिवारिक आपातकाल.
  • इसके लिए मेडिकल प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र या संबंधित दस्तावेज लगाने अनिवार्य होंगे.
  • सभी मामले 7 जनवरी 2026 तक संबंधित रीजनल ऑफिस में भेजे जाने चाहिए. अगर इसमें देरी होती है तो अधूरे आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com