CBSE Board 2023: 10वीं में 40 फीसदी और 12वीं में 30 फीसदी सवाल योग्यता आधारित होंगे

CBSE Board 2023: शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि साल 2023 में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे.

CBSE Board 2023: 10वीं में 40 फीसदी और 12वीं में 30 फीसदी सवाल योग्यता आधारित होंगे

CBSE Board 2023: 10वीं में 40 फीसदी और 12वीं में 30 फीसदी सवाल योग्यता आधारित होंगे

नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार है. बोर्ड ने अब तक डेटशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 2022-23 बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी एक बड़ी अपडेट दी हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि साल 2023 में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. 

बोर्ड परीक्षा का प्रारूप

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, प्रतिक्रिया प्रकार का निर्माण (Constructing Response Type), अभिकथन (Assertion) और तर्क (Reasoning) और केस आधारित (Case Based) सवाल पूछे जाएंगे. 

योग्यता आधारित प्रश्न

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 40 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12वीं में लगभग 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे." मंत्री ने आगे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत के बाद, सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को शिक्षा के पैटर्न के बारे में सिफारिशों का पालन करने की सलाह दी थी.

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नौकरी पाने का मौका, बहुत कम है समय, फटाफट करें आवेदन

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी. वहीं थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं हुई है. संभावना है कि बोर्ड बहुत जल्द कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट को जारी करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com