IGNOU TEE 2022 Date Sheet: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो भी छात्र इग्नू के दिसंबर टीईई (IGNOU December TEE 2022) में भाग लेने जा रहे हैं वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से टीईई दिसंबर प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक टर्म एंड प्रैक्टिकल एग्जाम (IGNOU TEE Practical exam date sheet) अगले साल की 14 तारीख यानी 14 जनवरी 2023 से शुरू होकर 28 जनवरी 2023 तक खत्म होंगे.
IGNOU TEE 2022 Date Sheet: इस लिंक पर क्लिक करें.
इग्नू दिसंबर टीईई प्रैक्टिकल परीक्षा 14 जनवरी को शुरू होगी. जनवरी की 16, 17, 23, 24 और 26 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी. वहीं टीईई परीक्षा 28 जनवरी 2023 तक खत्म होगी. इस परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा या तो सुबह की पाली में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. या फिर दोपहर की पाली में यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा में छात्र बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि छात्रों के पास इग्नू प्रवेश पत्र नहीं होने पर भी उन्हें दिसंबर टीईई परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाए.
इग्नू टीईई 2022 दिसंबर परीक्षा के लिए 6,28,029 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन परीक्षा 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक हुई थी. इसका आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. बता दें कि उम्मीदवारों के पास इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों के लिए अपना असाइनमेंट जमा करने के अंतिम तारीख 15 दिसंबर है.
UPPSC Recruitment 2022: यूपी में सिविल जज के 303 पदों पर आवेदन का मौका, 10 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म
IGNOU TEE Practical Exam Date Sheet: ऐसे चेक करें-
1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर "डेट शीट फॉर प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन" पर क्लिक करें.
3.एक नया पेज खुलेगा.
4.इग्नू टीईई डेट शीट पीडीएफ 2022 पर जाएं.
5.अब तिथियों की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं