CAT Result 2024 Top Performers: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM, Calcutta) ने 24 नवंबर को कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) का आयोजन किया था, जिसमें 2.93 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं इस परीक्षा के लिए 3.29 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कैट 2024 फाइनल आंसर-की 17 दिसंबर 2024 को जारी किया था और दो दिन बाद कैट परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इस बार कैट परीक्षा में महिलाएं पिछड़ गई हैं, 99.98 पर्सेंटाइल से 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 73 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या मात्र चार है. वहीं 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 उम्मीदवारों में एक महिला, 99.99 पर्सेंटाइल पाने वाले 29 उम्मीदवारों में मात्र 2 महिलाएं और 99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले 30 उम्मीदवारों में मात्र एक महिला है.
कैट टॉप परफॉर्मर (Top Performers) में 14 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिनमें 13 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार हैं. वहीं 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया, जिसमें 28 पुरुष उम्मीदवार और दो महिला उम्मीदवार है. जबकि 99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले 30 उम्मीदवारों में 29 पुरुष उम्मीदवार और मात्र एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
CAT Result: भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, आईआईएम अहमदाबाद है नंबर वन, पूरी लिस्ट यहां देखें
इंजीनियरिंग डिसिप्लिन वाले आगे
100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 उम्मीदवारों में 13 उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिसिप्लिन और 1 गैर इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से हैं. वहीं 99.99 पर्सेंटाइल पाने वाले 29 उम्मीदवारों में 28 इंजीनियर और एक गैर-इंजीनियर उम्मीदवार है. जबकि 99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले 30 उम्मीदवारों में 20 इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से और 10 गैर इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से हैं.
आईआईएम एडमिशन
कैट 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट को पास करना होगा, तब जाकर उन्हें आईआईएम में दाखिला मिलेगा. आईआईएम जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे. आईआईएम के अलावा, 86 गैर-आईआईएम संस्थान में कैट स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं