
Toppers Success Story: बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके है, साथ ही टॉपर की लिस्ट भी आ चुकी है. साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा इस बार के बिहार 10वीं के टॉपर बने हैं. तीनों ने रैंक 1 हासिल किया है. इन टॉपरों की कहानी सुनकर आप भी इनकी हिम्मत के कायल हो जाएंगे. अगर मेहनत इमानदारी से हो तो आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है. अंशु ने 489 नंबर लाकर रैंक 1 हासिल किया. 97.8 प्रतिशत मिले हैं.
डॉक्टर बनना चाहती हैं अंशु
भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने बिहार टॉप किया है. अंशु बताती हैं कि उनकी दीदी टीचर हैं. वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ाती है, उसके मार्गदर्शन में मैंने पढ़ाई की. दीदी के कारण ही उन्हें सफलता मिली है. अंशु ने कहा कि वह आगे चलकर इंटर में बॉयोलॉजी से पढ़ाई करेगी. उन्हें नीट की तैयारी करनी है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशु ने बताया कि बड़े होकर कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं. क्योंकि अंशु की मां कैंसर पीड़ित थी, हालांकि इलाज के बाद अंशु की मां अब पूरी तरह ठीक है. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर कैंसर मरीजों की इलाज करना चाहती हैं.
यूट्यूब से करती थी प्रॉब्लम सॉल्व
अंशु ने काफी मेहनत से यहां तक की पढ़ाई की है. वह बताती हैं कि स्कूल से आने के बाद जो प्रॉब्लम आते थे उसे वह यूट्यूब से सॉल्व करती थी. अंशु की बड़ी बहन पूजा ने काफी मदद की. पढ़ाई करने के लिए अंशु ने यूट्यूब का सहारा लिया. जहां एक तरफ सोशल मीडिया की वजह से बच्चों का ध्यान भटक रहा है वहीं अंशु ने उसी सोशल मीडिया की मदद से परीक्षा में टॉप किया है. अंशु बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं