Assam Class 12th Result: असम सरकार ने छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. वह राज्य के मेधावी छात्रों को स्कूटर बांटने जा रही है. असम सरकार राज्य के लगभग 36,000 मेधावी छात्रों को स्कूटर बांटेगी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं. ये वे लड़कियां हैं जिन्होंने इस साल की उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को 258.9 करोड़ रुपये की लागत से कार्यक्रम को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया.
उन्होंने कहा कि इस साल असम बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. कुल 35,800 छात्रों में से असम बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 29,748 लड़कियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की और 6,052 लड़कों ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए. इन सभी को सरकार की तरफ से स्कूटर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने प्रांतीय कॉलेजों में निश्चित वेतन पर काम कर रहे सहायक प्रोफेसरों के मासिक पारिश्रमिक को बढ़ाकर 55,000 रुपये करने का भी फैसला किया.
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने जून में बोर्ड की हायर सेकेंडरी यानी 12वीं के नतीजे (Assam HS Result 2022) घोषित किए थे. इस साल कला में 83.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं वाणिज्य में 87.26 प्रतिशत और विज्ञान में 92.19 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे हैं.
DU UG Admission ने उड़ाई छात्रों की नींद, कोई नए सीट सिस्टम से खुश तो कोई नाराज
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं