Year Ender 2021: टीम इंडिया के लिए इस साल इन 11 खिलाड़ियों ने किया T20I क्रिकेट में डेब्यू

2021 Year Ender: साल 2021 में भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सारे खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है-

Year Ender 2021: टीम इंडिया के लिए इस साल इन 11 खिलाड़ियों ने किया T20I क्रिकेट में डेब्यू

भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • इस साल इन खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट में किया डेब्यू
  • युवाओं को वनडे प्रारूप में भी मिला डेब्यू करने का मौका
  • टेस्ट क्रिकेट में भी नए खिलाड़ियों ने ली इंट्री
नई दिल्ली :

दिसंबर महीने और इस साल यानी साल 2021 का आज आखिरी दिन है. रात 12 बजे के बाद नए साल का आगाज होगा. हर साल की तरह यह साल भी भारतीय टीम (Indian Team) लिए मिला जुला रहा. दरअसल टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर जहां विजयश्री हासिल. वहीं टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 जैसे बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. विराट सेना को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जहां कीवी टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का प्रदर्शन बेहद भयावह रहा. दरअसल टीम अपने पहले दो शुरूआती मुकाबलों में ही बुरी तरह से परास्त हो गई. इन दो हार के बाद विराट सेना ने दम लगाया, लेकिन वह आखिरी तीन मुकाबले जीतकर भी फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाई. 

खैर साल 2021 भारतीय टीम के युवाओं के लिए स्वर्णिम युग रहा. दरअसल इस साल कोरोना महामारी और कई खिलाड़ियों के चोट के चलते युवाओं को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में बात करें साल 2021 में भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सारे खिलाड़ियों के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

शमी का टेस्ट क्रिकेट में जलवा, एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को इस मामले में दी मात


1- ईशान किशन (84वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

2- सूर्यकुमार यादव (85वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

3- पृथ्वी शॉ (86वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

4- वरुण चक्रवर्ती (87वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

5- देवदत्त पडिक्कल (88वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

6- ऋतुराज गायकवाड (89वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

7- नितीश राणा (90वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

8- चेतन सकारिया (91वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

9- संदीप वारियर (92वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

10- वेंकटेश अय्यर (93वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

11- हर्षल पटेल (94वें भारतीय T20 खिलाड़ी बनें)

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ट्रेविस हेड पाए गए कोविड पॉजिटिव

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा देश के लिए इस साल वनडे प्रारूप में भी कई खिलाड़ी डेब्यू करने में कामयाब रहे. उनके नाम इस प्रकार हैं-

1- क्रुनाल पांड्या (233वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

2- प्रसिद्ध कृष्णा (234वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

3- ईशान किशन (235वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

4- सूर्यकुमार यादव (236वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

5- राहुल चाहर (237वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

6- कृष्णप्पा गौथम (238वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

7- नितीश राणा (239वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

8- चेतन सकारिया (240वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

9- संजु सैमसन (241वें भारतीय वनडे खिलाड़ी बनें)

सेंचुरियन टेस्ट फतह करने के बाद कैप्टन कोहली ने खिलाड़ियों को दी खास अंदाज में बधाई, आप भी पढ़ें

साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है- 

1- नवदीप सैनी (भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बनें)

2- थंगारासु नटराजन (भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 300वें खिलाड़ी बनें)

3- वाशिंगटन सुंदर (भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 301वें खिलाड़ी बनें)

4- अक्षर पटेल (भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 302वें खिलाड़ी बनें)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5- श्रेयस अय्यर (भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बनें)