गौतम गंभीर ने World Cup 2023 के लिए चुने 4 स्पिनर, लिस्ट में दिग्गज गेंदबाज शामिल नहीं

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 (Gautam Gambhir’s choice of spinners for 2023 World Cup) को लेकर एक खास ऐलान किया है. दरअसल, गंभीर ने ऐसे 4 स्पिनरों को चुना है जिसे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है

गौतम गंभीर ने World Cup 2023 के लिए चुने 4 स्पिनर, लिस्ट में दिग्गज गेंदबाज शामिल नहीं

गौतम गंभीर ने World Cup 2023 के लिए चुने 4 स्पिनर

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 (Gautam Gambhir's choice of spinners for 2023 World Cup) को लेकर एक खास ऐलान किया है. दरअसल, गंभीर ने ऐसे 4 स्पिनरों को चुना है जिसे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर ने 4 स्पिनरों के नाम गिनाए हैं जो इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल, इसी साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में गंभीर ने अपनी पसंद के 4 स्पिनरों का चुनाव किया है. 

गंभीर द्वारा चुने गए 4 स्पिनरों में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अपनी लिस्ट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं दी है. गंभीर ने वनडे विश्व कप के लिए जो 4 स्पिनरों को चुना है वो स्पिनर अक्षर पटल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई हैं. 

बता दें कि वर्तमान में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस कुलदीप यादव ने किया है. हाल के समय में चहल का परफॉर्मेंस औसत रही है. यही कारण है कि गंभीर ने चहल को वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं माना है. 


वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. जिसमें कुलदीप यादव को जगह दी गई है. वहीं, चहल एक बार फिर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में चहल को कुलदीप के साथ टीम में शामिल किया गाय है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम :
रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये टीम :
हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी साव, मुकेश कुमार 

ये भी पढ़े

"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे

“आप चाहते हैं कि वो मैदान में दौड़ लगाए?”, राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य के सवाल पर विक्रम राठौर ने दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com