Watch: 'यह शॉट, यह एप्रोच बहुत कुछ कहता है', फैंस हुए कुलदीप यादव पर फिदा

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने जुरेल के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए जो अहम साझेदारी की है, उसने प्रबंधन को भरोसा दिया है

Watch: 'यह शॉट, यह एप्रोच बहुत कुछ कहता है', फैंस हुए कुलदीप यादव पर फिदा

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव से तीसरे दिन खासी उम्मीदें हैं

नई दिल्ली:

कोई हाथ में आए मौकों को गंवा देता है, तो कोई मिले मौके पर नई तस्वीर को भी सामने लाता है. और कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ रांची (Ranchi) में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में बखूबी कहा जा सकता है. कुलदीप यादव तब बैटिंग के लिए उतरे थे, जब भारत ने रविचंद्रन अश्विन के रूप में सातवां विकेट 177 रन पर गया था, लेकिन कुलदीप ने यूपी के ही साथी ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर इंग्लिश बॉलरों के सामने लंगर डालते हुए आगे कोई नुकसान नहीं होने दिया. और दोनों अभी तक आठवें के लिए मिलकर अभी तक नाबाद 42 रन की साझेदारी कर चुके हैं. ध्रुव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन चौंकाया और भरोसा दिया कुलदीप यादव ने, जिन्होंने दिखाया कि उनकी बैटिंग में खासा सुधार हुआ है. यादव का एक रिवर्स स्वीप शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायर हो रहा है. कुलदीप ने दिखाया कि वह जरुरत पर साहसी शॉट भी खेल सकते हैं, तो विकेट पर टिककर लंगर भी डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 

 घमासान भिड़ंत हुई सरफराज की इस इंग्लिश बॉलर से, इस पहलू से बिगड़ गई 'फाइनल तस्वीर'


Ind vs Eng 4th Test: 'मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि...', कुछ ऐसे गावस्कर ने लिए जो रूट से मजे, इंग्लैंड अखबार का कमेंट बना वजह

दोनों ने टिककर बैटिंग करते हुए तीसरे दिन के लिए कप्तान को भरोसा दिया है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाटीदार से भी बेहतर बल्लेबाज !