हरलीन देओल (Harleen Kaur Deol) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर गजब का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. देओल के द्वारा लपके गए कमाल के कैच को देखकर विश्व क्रिकेट हैरान है और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'कमाल का है हरलीन,, बेशक यह इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है.' तेंदुलकर के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट कर हरलीन कौर के कैच पर अपना रिएक्शन दिया है. भज्जी ने कैच को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'कमाल का कैच, लगे रहो.'
चाचा ने न देखा होता तो 'मछुआरा' बन जाते सुनील गावस्कर, जानें अनसुने किस्से और रिकॉर्ड
That was a brilliant catch @imharleenDeol. Definitely the catch of the year for me!pic.twitter.com/pDUcVeOVN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2021
'
Take a bow @imharleenDeol that's simply outstanding keep it up https://t.co/JdFE0PAHOI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 9, 2021
इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में बल्लेबाज एमी जोन्स ने लॉग ऑन के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन उनके द्वारा मारे गए बेहतरीन श़ॉट को हरलीन ने अपने द्वारा किए गए शानदार फील्डिंग से असफल कर दिया.
बाउंड्री पर हरलीन ने पहले तो छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया और जब उन्हें लगा कि वो बाउंड्री के पार जाकर गिरेंगी, तो उन्होंने हवा में ही गेंद को छोड़कर बाहर फेंका, इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेटर ने बाउंड्री के बाहर हवा में छलांग लगाकर छक्के को कैच में तब्दील कर दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दिखीं 'सुपरवुमेन', बाउंड्री पर ऐसा 'अनोखा' कैच लेकर किया हैरान- Video
सोशल मीडिया पर इस कैच की तारीफ हो रही है. हर तरफ हरलीन के द्वारा लिए गए कैच की चर्चा हो रही है. बता दें कि पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बाधित रहा लेकिन डकबर्थ लुईस के कारण इंग्लैंड की टीम को जीत मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं