वकार यूनस ने भी चुनी टी20 विश्व कप के लिए अपनी पाकिस्तान टीम, इस फैसले से किया हैरान

T20 World Cup 2023: टी20 विश्व कप के लिए अब जबकि तमाम भारतीय दिग्गज टीम का ऐलान कर रहे हैं, तो पाकिस्तानी ग्रेट ने भी अब अपनी टीम चुनी है

वकार यूनस ने भी चुनी टी20 विश्व कप के लिए अपनी पाकिस्तान टीम, इस फैसले से किया हैरान

नई दिल्ली:

जहां टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए तमाम भारतीय दिग्गज अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, तो फिर भला पाकिस्तानी क्यों इस मामले में पीछे रहें. अपने समय के महान पेसर ने अपनी टीम चुनते हुए युवा चेहरों पर अनुभवी नामों को वरीयता प्रदान की है. वकार की टीम में जहां मजबूत बल्लेबाजी पर जोर दिया गया है, तो बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पिन का पलड़ा ज्यादा भारी रखा गया है. टी20 विश्व कप का आयोजन एक मई से विंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. वकार ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए बॉलिंग अटैक में पांच स्पिनरों को जगह दी है. और फैसले पर भारतीय सेलेक्टर भी गौर कर सकते हैं और इस पर चिंतन-मनन कर सकते हैं

सेलेक्टरों के लिए विश्व कप के लिए 2 विकेटकीपरों का चयन सबसे बड़ा सिरदर्द, युवराज ने सुना दिया अपना फैसला

वकार ने कहा कि मेरा मानना है कि मेरे तीन ओपनर बाबर आजम सैम अयूब और फखर जमां हैं. और अगर ये फिट हैं तो मैं इन तीनों को टीम में रखना पसंद करूंगा. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान का नंबर आता है. वहीं, अगर आप दो  विकेटकीपर खिलाने जा रहे हैं, तो निश्चित रूप से इसमें आजम खान का नाम रहेगा.

वकार की टीम में 5 स्पिनर!!


पूर्व कप्तान ने अपने बॉलिंग अटैक में दो नहीं, बल्कि पांच स्पिनरों को शामिल किया है, जो काफी ज्यादा हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि इफ्तिखार और शादाब खान का नाम नैसर्गिक रूप से आ जाता है. वहीं, मेरी इस टीम में इमाद वसीम, अबरार भी रहेंगे. आपको एक मिस्ट्री स्पिनर की भी दरकार है, तो ओसामा मीर के रूप में मैं एक और स्पिनर टीम में रखूंगा.

टी20 विश्व कप के लिए वकार यूनुस की पाकिस्तान टीम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, फखर जमां, उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, ओसामा मीर, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हैरिस रऊफ