IND vs AFG: हार्दिक और शहजाद की टक्कर देख हंस पड़ी Team India, पांड्या को भी आई हंसी, देखें video

इस मूमेंट के बाद जब कैमरा टीम इंडिया के डगआउट की तरफ गया तो वहां पर पूरी टीम हंस रही थी, हालांक हार्दिक पांड्या ने जब उठने के बाद अपना हैलमेट उतारा तो वे खुद भी हंस रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मैच के 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) आपस में टकराए

नयी दिल्ली : टी20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी की ताकत का जौहर दिखाया. भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल  (Kl Rahul) ने अफगानी गेंदबाजों को आज आड़े हाथों लिया. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए.  किसी भी टीम के द्वारा जारी विश्वकप में पहली बार इतना बड़ा स्कोर बनाया गया है. 

Ind vs Afg: अफगानियों पर भूखे शेर की तरह टूटे राहुल और रोहित, बराबर किया बाबर-रिजवान का रिकॉर्ड

मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मैच के 19वें ओवर में जब हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad)आपस में टकराए तो शाहजाद हवा में पलटी खाकर मैदान पर गिरे. गनीमत ये रही कि दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को चोट आई. मोहम्मद शहजाद के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. किसी ने ट्विटर पर लिखा है कि 'STORY OF THE MATCH' ये ही था. 

इस मूमेंट के बाद जब कैमरा टीम इंडिया के डगआउट की तरफ गया तो वहां पर पूरी टीम हंस रही थी, हालांक हार्दिक पांड्या ने जब उठने के बाद अपना हैलमेट उतारा तो वे खुद भी हंस रहे थे. दरअसल मोहम्मद शहजात का वजन बाकि क्रिकेटरों से थोड़ा ज्यादा है और सामने से रन दौड़ते हुए आ रहे हार्दिक पांड्या के सामने से खुद को हटा नहीं पाए.  भले ही इस खिलाड़ी का वजन 90 किलो से ज्यादा हो मगर ग्राउंड पर उनका खेल हमेशा लाजवाब रहा है, वो T-20 में अफगानिस्तान के लिए बहुत रन बनाए हैं.  

राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के कोच, बीसीसीआई का आधिकारिक ऐलान

हार्दिक पांड्या ने आज अपनी बल्लेबाजी का खूब जौहर दिखाया, उन्होंने 13 गेंदों में 35 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान उनका साथ ऋषभ पंत ने दिया. ऋषभ ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अगर इस मैच के बाद अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट चाहिए तो अफगानिस्तान को 99 रनों के अंदर ही रोकना होगा. 

VIDEO:  ​आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप : अब अफगानिस्तान से मत हार जाना

Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: CM Yogi के खिलाफ Akhilesh Yadav का 25 हज़ार वाला प्लान!