बिहार चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त होती नजर आ रही है. चिराग पासवान से BJP नेता नित्यानंद राय ने दिल्ली में दो बार मुलाकात की सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की. नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए मुलाकात ने NDA ऑल गुड की स्थिति बताई.