1977 के बिहार विधानसभा चुनाव में महिषी सीट से लहटन चौधरी और परमेश्वर कुंवर आमने-सामने थे. परमेश्वर कुंवर ने जीत का आशीर्वाद मांगा तो लहटन चौधरी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और प्रचार से भी किनारा कर लिया. लहटन चौधरी ने कुंवर को आशीर्वाद दिया और अपने प्रचार से हटकर राजनीतिक रिश्तों की गरिमा को प्राथमिकता दी थी.