मेघालय की फ्लाइट अटेंडेंट को दिल्ली में एक घंटे के अंदर दो बार नस्लवादी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. रितू ने बताया कि स्कूटर सवार कुछ लोगों ने उन्हें चिंग चोंग कहकर अपमानित किया, जिससे वे बहुत आहत हुईं. मेट्रो में भी एक व्यक्ति ने चिंग चोंग चाइना कहकर उनका मज़ाक उड़ाया, जिससे वे भावुक होकर रो पड़ीं.