बरेली में बवाल के साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा के करीबियों और आरोपियों पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने बवाल के आरोपी और मौलाना तौकीर के दो करीबियों के ठिकानों को सील कर दिया एक तरफ मुम्तियाज अली का बारात घर सील किया तो दूसरी तरफ तस्लीम के आर्मफिट जिम और दो दुकानों पर भी सील लगाई