इजरायल और हमास के बीच गुरुवार को सीजफायर के पहले चरण के एग्रीमेंट पर दस्तखत हो गए दो साल के युद्ध के बाद सीजफायर से शांति की उम्मीद में फिलिस्तीन खासकर गाजा में जश्न का माहौल है गाजा की सड़कों पर खुशी का आलम ये है कि कई फिलिस्तीनी अल्लाह महान है.. चिल्लाते देखे गए