कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया गया यह टी-10 टूर्नामेंट, जानिए पूरा शेड्यूल और कहां होगा Live Telecast

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खौंफ के बीच ताइवान टी10 लीग (Taipei T10 League 2020) का आयोजन किया जा रहा है.

कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया गया यह टी-10 टूर्नामेंट, जानिए पूरा शेड्यूल और कहां होगा Live Telecast

कोरोना वायरस के बीच ताइवान टी10 लीग का आयोजन

खास बातें

  • कोरोनावायरस के खौफ के बीच शुरू हुआ ताइवान टी10 लीग
  • टूर्नामेंट 25 अप्रैल से 17 मई के बीच खेला जाएगा
  • ताइवान टी10 लीग में 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. यहां तक की आईपीएल (IPL 2020) जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन किकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है. कोरोना के खतरे के बीच ताइवान में टी10 लीग (Taipei T10 League 2020) का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि 25 अप्रैल से यानि आज से इस लीग की शुरूआत होने वाली है. इस लीग में कुल 8 टीमें खेल रही है.Taipei T10 League 2020 के सभी मैच शनिवार और रविवार को खेले जाने हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट में सिंचू टाइटंस, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स, ताइवान ड्रैगंस और एफसीसी फॉर्मोसांस टीमें हिस्सा ले रही हैं. ताइवान टी10 लीग में खेलने वाली टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. पहले ग्रुप में डेयरडेविल्स, टाइटंस, ड्रैगंस और इंडियंस की टीमें हैं तो वहीं, दूसरे ग्रुप में स्विंगर्स, यूनाइटेड, स्मैशर्स और एफसीसी फोरोमसैन्स की टीमें हैं.

टूर्नामेंट के लीग मैच में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच खेलेगी, इसके बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार उनकी रैंकिंग तैयार होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा.

ग्रुप ए: हिसिंचू टाइटन्स, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, ताइवान ड्रैगन्स


ग्रुप बी: सियायी स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाईटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स और एफसीसी फोरोमसैन्स

ताइपे टी10 लीग का पूरा शेड्यूल
25 अप्रैल- सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान डेयरडेविल्स,  सुबह 9 बजे शुरू होगा.
सिंचू टाइटंस बनाम टीसीए इंडियंस, सुबह 11 बजे शुरू होगा.
एफसीसी फोरोमसैन्स बनाम चेयाई स्विंगर्स, दोपहर 1 बजे होगा.

26 अप्रैल- ताइवान डेयरडेविल्स बनाम टीसीए इंडियंस, सुबह 9 बजे होगा.
पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम आईसीसीटी स्मैशर्स, सुबह 11 बजे होगा
टीसीए इंडियंस बनाम ताइवान ड्रैगंस,  दोपहर 1 बजे होगा.

2 मई- सिंचू टाइटंस बनाम ताइवान ड्रैगंस, सुबह 9 बजे होगा.
ताइवान डेयरडेविल्स बनाम ताइवान ड्रैगंस, सुबह 11 बजे होगा
पीसीसीटी यूनाइटेड बनाम एफसीसी फोरोमसैन्स, दोपहर 1 बजे होगा.

3 मई- आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम एफसीसी फोरोमसैन्स,  सुबह 9 बजे होगा
आईसीसीटी स्मैशर्स बनाम चेयाई स्विंगर्स, सुबह 11 बजे होगा
पीसीसीटी यूनाटेड बनाम चेयाई स्विंगर्स, दोपहर 1 बजे होगा

लाइव टेलीकास्ट
ऑनलाइन माइ टीम11 के स्पोर्ट्स टाइगर एप पर होगा

कोरोनावायरस (coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस की वजह से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25 लाख तक पहुंच गई है. वहीं, 1.71 लाख लोगों की मौत भी इस वायरस से हो गई है. बता दें कि राहत की बात है कि 6 लाख से ज्यादा लोग वायरस से बचकर निकले हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.