विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

कृष्णा श्रॉफ के KKK14 में जाने की बात सुन घबरा गए थे टाइगर श्रॉफ, पापा जैकी की हो गई थी ऐसी हालत 

जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके परिवार को जब पता चला कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा ले रही हैं तो वे घबरा गए थे. हालांकि बाद में उनका रिएक्शन अलग था.

कृष्णा श्रॉफ के KKK14 में जाने की बात सुन घबरा गए थे टाइगर श्रॉफ, पापा जैकी की हो गई थी ऐसी हालत 
खतरों के खिलाड़ी 14 में दिखेंगी कृष्णा श्रॉफ
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके परिवार को जब पता चला कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा ले रही हैं तो वे घबरा गए थे. हालांकि बाद में उनका रिएक्शन अलग था. बाद में वे उत्साहित हो गए थे, क्योंकि वे उन पर उतना ही विश्वास करते हैं, जितना वह खुद पर करती हैं. शो में अपने डेब्यू पर टाइगर और जैकी के रिएक्शन के बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने आईएएनएस को बताया, "शुरुआत में वे थोड़े नर्वस थे, क्योंकि यह हम सभी के लिए एक नया कॉन्सेप्ट है".

कृष्णा ने कहा कि वह कभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन शो के जरिए डेब्यू करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा, "मुझे चुनौती पसंद है, क्योंकि चुनौतीयां मुझे मानसिक और शारीरिक तौर से आगे बढ़ाती हैं". कृष्णा ने कहा, "परिवार का नर्वस होना, बहुत जल्द एक्साइटमेंट में बदल गया. मुझे लगता है कि मेरा परिवार मुझ पर उतना ही विश्वास करता है जितना मैं खुद पर विश्वास करती हूं".

यह पूछे जाने पर कि क्या स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो शोबिज इंडस्ट्री में उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा, ''100 प्रतिशत यह मेरा डेब्यू है, और इस चुनौती से गुजरना मेरे फ्यूचर को आसान बनाएगा. मुझे लगता है कि इस शो को करने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत है. मैं इस शो के बाद मिलने वाले अवसरों का इंतजार कर रही हूं". कृष्णा ने आगे कहा, "अगर कोई चीज मुझसे जुड़ी है और मुझे पसंद आती है तो मुझे भी उसे अपनाने में खुशी होगी". कृष्णा ने कहा कि रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया शो उनके लिए परफेक्ट डेब्यू है, क्योंकि यह वास्तव में उनके द्वारा बनाए गए ब्रांड और पहचान के साथ फिट बैठता है.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com