सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से खेला जाएगा ..

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे दिलचस्प टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 (Syed Mushtaq Ali) के आयोजन की तारीफ का ऐलान हो गया है. इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट 10 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी के बीच खेला जाएगा

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से खेला जाएगा ..

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से खेला जाएगा !

खास बातें

  • सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से होगा
  • सुरेश रैना भी उत्तर प्रदेश की ओर से खेल सकते हैं टूर्नामेंट
  • सैयद मुश्ताक अली टी-20 के लिए प्रियम गर्ग को बनाया गया यूपी का कप्तान

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे दिलचस्प टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 (Syed Mushtaq Ali) के आयोजन की तारीफ का ऐलान कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट 10 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी के बीच 6 अलग-अलग राज्यों में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के खिलाड़ी  2 जनवरी को अपने बायो-हब में इकट्ठा होंगे और फाइनल 31 जनवरी तक बायो-हब में रहेंगे. बीसीसीआई ने टी 20 के आयोजन के की जानकारी राज्य संघों को दे दी है. इसके अलावा, अंतर-राज्यीय हस्तांतरण और अतिथि खिलाड़ियों के रजीस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टूर्नामेंट से संबंधित अन्य विवरण सदस्यों के साथ उचित समय पर साझा किए जाएंगे. सैयद मुश्ताक अली टी-20 के टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई जल्द ही करेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए टीमें अब अपने कप्तान के नामों का ऐलान कर रही है.

BBL 2020: गेंदबाज ने सूझबूझ से ऐसे किया रन आउट, बल्लेबाज भी पड़ गया हैरत में..देखें Video

अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए प्रियम गर्ग को उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है. गर्ग पिछली रणजी ट्रॉफी में भी यूपी की टीम के कप्तान थे. भले ही प्रियम गर्ग उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान बने हैं लेकिन इस टीम में सुरेश रैना (Suresh Raina) भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि लेग स्पिनर करण शर्मा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.


IND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video

कोरोनावायरस का असर घरेलू टूर्नामेंट पर भी पड़ा है, यही कारण है कि मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के शेड्यूल में देरी किया गया है. आने वाले समय में बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को कहा कराएगी इस बारे में भी जानकारी जल्द ही शेयर करेगी.  गौरतलब है कि शीर्ष घरेलू टीम जैसे कर्नाटक, सौराष्ट्र और पंजाब उन छह राज्यों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से सैयद मुश्ताक अली टी20 को प्रस्तावित 20 दिसंबर के बजाय जनवरी में आयोजित करने का अधिकारिक रूप से अनुरोध किया है 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​