"पैड पहले या बैट पहले ...", कंफ्यूजन में अंपायर ने जडेजा को दिया आउट ? फैसले को लेकर फैन्स के बीच मचा बवाल

Ravindra jadeja wicket controversy, पहले टेस्ट में जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा को जो रूट ने अपनी फिरकी में फंसाकर LBW आउट किया लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India vs England 1st Test, जडेजा के साथ हुई नाइंसाफी

Ravindra jadeja wicket  controversy: पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रन बनाकर जो रूट (Joe Root) की गेंद पर LBW आउट हुए. बता दें कि जिस तरह से जडेजा को आउट दिया गया उसने फैन्स के बीच बवाल मचा दिया है. दरअसल, रूट की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने के चक्कर में गेंद को पैड पर खा गए. जिसके बाद रूट ने LBW की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने मान लिया और आउट करार दे दिया. जिसके बाद जडेजा ने DRS लिया. टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह पता चल रहा  था कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है. अंपायर ने इसे बार-बार देखा. लेकिन इसके बाद भी हॉक-आई पर देखा गया तो जडेजा स्टंप के सामने पकड़े गए, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल के जरिए जडेजा को LBW आउट करार दे दिया. 

यह भी पढ़ें: 

Ranji Trophy 2024: मनोज तिवारी का बड़ा रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले बंगाल के केवल चौथे बल्लेबाज बने

तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ डाला, बन गए 5 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement

जडेजा को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स अपने-अपने तर्क देते हुए रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि पहले गेंद बल्ले पर लगी  थी. तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी थी. अंपायर को बल्लेबाज के पक्ष में इसका फैसला देना चाहिए था. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि थर्ड अंपायर ने कंफ्यूजन में जडेजा को आउट करार दे दिया .

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वैसे, जडेजा 87 रन पर आउट हुए. जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अभी अपने नाम कर लिया. रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में सनथ सयसूर्या से आगे निकल गए हैं. जयसूर्या ने टेस्ट में 59 छक्का लगाए थे तो वहीं अब जडेजा के नाम टेस्ट में 60 छक्का दर्ज हो गया है. 

वहीं, पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 436 रन पर आउट हुए. भारत ने इंग्लैंड पर 190 रन की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए. जडेजा ने 90 रन की पारी खेली थी तो वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए. जायसवाल ने भी कमाल की पारी खेलते हुए 80 रन बनाए थे. 

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats