Pak vs Aus, 2nd Semi-Final: इसलिए सलाहकार हेडेन ने पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम विराट को दिया श्रेय

Aus vs Pak 2nd Semifinal: हेडेन ने बाबर की जमकर सराहना की और कहा कि उनका व्यक्तित्व भारत के विराट कोहली के बिलकुल विपरीत है जो खेल के समकालीन महान खिलाड़ी हैं.

Pak vs Aus, 2nd Semi-Final: इसलिए सलाहकार हेडेन ने पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम विराट को दिया श्रेय

T20 World Cup: पाकिस्तान टीम के सलाहकार मैथ्यू हेडेन

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान दूसरा सेमीफाइनल
  • मैथ्यू हेडेन हैं टीम के सलाहकार
  • टीम के प्रदर्शन से गदगद हैं हेडेन
दुबई:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के सलाहाकर मैथ्यू हेडेन ने पाक टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह बतायी है. पाकिस्तान इकलौती विश्व कप में ऐसी टीम रही, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत के खिलाफ पहले मैच से उसकी गाड़ी ऐसी निकली कि दौड़ी ही चली जा रही है. इसी प्रदर्शन पर मैथ्यू हेडेन ने कहा कि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ  मिली दस  विकेट की जीत ने ही पाक टी के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी. हेडेन में टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं गंवाने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बताया.

पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए हेडन ने बेहद दबाव के दौरान शानदार जज्बा और नियंत्रण दिखाने के लिए कप्तान बाबर आजम की तारीफ की. हेडेन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस अभियान का आकर्षण दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच रहा, जहां हम सेमीफाइनल खेलेंगे. इसकी तुलना सिर्फ एशेज श्रृंखला से ही हो सकती है. इतने बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था.'

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की नजर एक और खास रिकॉर्ड पर, पाक दिग्गज का ध्वस्त होगा रिकॉर्ड!


उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस मैच ने चार हफ्ते के ठोस काम, ट्रेनिंग को लेकर प्रतिबद्धता की नींव रखी. साथ ही इस्लाम के साथ दिल का रिश्ता है और किस तरह आध्यात्मिकता ने पाकिस्तान टीम के अंदर मार्गदर्शक और सभी को एकजुट करने में भूमिका निभाई.' रणनीतिक रूप से हेडेन को गुरुवार को अपने पूर्व साथी सलामी जोड़दार जस्टिन लैंगर से चुनौती मिलेगी जो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच हैं. हेडेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट संस्कृति को लेकर उनकी समझ से पाकिस्तान को फायदा होगा.

उन्होंने कहा, ‘यह काफी असामान्य अहसास है. मैं दो दशक से अधिक समय तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है.' हेडेन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खिताब काफी महत्वपूर्ण होगा जिसे सुरक्षा कारणों से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा. पूर्व ओपनर बोले ‘हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे.'

यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी, यह टीम जीत सकती है आज का मैच

हेडेन ने बाबर की जमकर सराहना की और कहा कि उनका व्यक्तित्व भारत के विराट कोहली के बिलकुल विपरीत है जो खेल के समकालीन महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘बाबर और उसका व्यक्तित्व ऐसा है कि आपको जो दिख रहा है, वही मिलेगा. उसमें निरंतरता है. वह काफी स्थिर है. मैं तो यह कहूंगा कि उसका व्यक्तित्व विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से पूरी तरह विपरीत है जो काफी जुनूनी, खुद को जाहिर करने वाला और मैदान पर काफी जोशीला है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:ICC T20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?