"कोहली-रोहित नहीं बल्कि.." सुनील गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी को चुना साल 2023 का 'ब्रेकआउट परफ़ॉर्मर'

Sunil Gavaskar Picks Best Performer For India In 2023: साल 2023 में किस बल्लेबाज ने गावस्कर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. इसको लेकर खुद गावस्कर ने खुलासा किया है.

सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को चुना बेस्ट परफ़ॉर्मर

Sunil Gavaskar Picks Best Performer For India In 2023: साल 2023 में भारतीय टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन टीम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीता. ऐसे में अब जब साल 2024 में हम पहुंच गए हैं तो भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक ऐसे खिलाड़ी का चुनाव किया है जिन्होंने साल 2024 में अपने परफॉर्मेंस से बवाल मचा दिया. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम फॉलो 'द ब्लूज' पर उस खिलाड़ी का ऐलान किया है.  सुनील गावस्कर ने साल 2023 के ब्रेकआउट परफॉर्मर के तौर पर कोहली और रोहित को नहीं बल्कि शुभमन गिल को चुना है. 

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल


अपनी बात रखते हुए गावस्कर ने कहा, "ब्रेकआउट परफॉर्मर के रूप में मैं शुभमन गिल की ओर जाउंगा. 2023 में गिल ने सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी. टेस्ट में उन्होंने शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी. हालांकि आखिर में उनका परफॉर्मेंस टेस्ट में खराब रहा  था. लेकिन वनडे और टी 20 में शुभमन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है. इसलिए जहां तक पुरूष  टीम का सवाल है तो हां गिल ने 2023 में ब्रेकआउट परफ़ॉर्मेंस दिया है."

साल 2023 में गिल ने वनडे में 1584 रन बनाए जिसमें उनका  औसत 63.36 का रहा है. गिल का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा. उन्होंने 105.45 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट में गिल ने 258 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक शामिल रहा. टेस्ट में गिल ने 28.66 की औसत के साथ रन बनाए. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो गिल ने 2023 में 13 पारियों में कुल 312 रन बनाए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, इन सबके अलावा गिल ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस किया था. आईपीएल 2023 में गिल ने 890 रन बनाए थे जो आईपीएल 2023 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है. गिल ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा था.