आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऋतुराज गायकवाड ने लगाया बड़ा शॉट और गेंद गई मैदान के बाहर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपनी पूरी ताक़त के साथ गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड ऑन बाउंड्री के बाहर भेजा छह रनों के लिए|


14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

14.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया!!! बेहतरीन अंदाज़ में अभी तक ऋतुराज गायकवाड ने यहाँ पर बल्लेबाज़ी की है और रन गति को आगे की ओर बढ़ाया है!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! रिंकू सिंह ने अपने टी20 करियर की पहली बाउंड्री लगा दी है!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ ने लगाया अपना पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|

13.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

13.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं मिल सका|

13.4 ओवर (1 रन) चौथी गेंद और चौथा सिंगल यहाँ पर निकालते हुए बल्लेबाज़!!! मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से गायकवाड ने खेलकर एक रन लिया|

13.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने समझेदारी के साथ मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

13.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर तो किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन का कोई मौका नहीं बन पाया वहां पर|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ रिंकू सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का पहला रन हासिल किया| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ कट किया और फील्डर के आगे से एक रन हासिल किया|

युवा रिंकू सिंह अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं... 

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!! भारत को लगा तीसरा झटका!!! बेंजामिन व्हाइट के हाथ लगी पहली विकेट!!! संजू सैमसन 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! 71 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ गति से दूर जा रही थी और उसी समय बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 105/3 भारत|

12.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेला और एक रन लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

11.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.4 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर संजू ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| गेंद की गति से चकमा खा गए संजू और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

10.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! संजू सैमसन ने इस ओवर में अभी तक तीन चौके और ये एक सिक्स लगा दिया है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| जोशुआ लिटिल काफी ज्यादा महंगे साबित होते हुए दिखाई दिए हैं यहाँ पर|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर संजू सैमसन के बल्ले से आती हुई!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया| लो फुलटॉस थी गेंद| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की पकड़ से दूर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर संजू सैमसन के बल्ले से आती हुई!!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| संजू सैमसन ऑन फायर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू सैमसन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट