IPL 2020: मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शारजाह में की रनों की बारिश, बना अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020)  के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के ओपनर मयंक अग्रवाल ने (Mayank Agarwal) धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है

IPL 2020: मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शारजाह में की रनों की बारिश, बना अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2020: मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शारजाह में की रनों की बारिश, बना अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020)  के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के ओपनर मयंक अग्रवाल ने (Mayank Agarwal) धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. मंयक राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. इस आईपीएल में मयंक का दूसरा अर्धशतक है. केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए मयंक ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. बता दें कि आईपीएल 2020 के 9वें मैच में ही टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के द्वारा 100 छक्के लग चुके हैं. पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में जयदेव की पांचवीं गेंद पर डीप स्‍क्‍वॉयर लेग पर छक्का जमाया जो इस आईपीएल में 100वां छक्का था.

यह सीजन बल्लेबाजों के लिए कमाल का रहा है. इस समय आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्का संजू सैमसन ने जमाया है. संजू ने अबतक 2 मैचों में ही 9 छक्के जमा चुके हैं. 

केएल राहुल (KL Rahul) ने भी अपना अर्धशतक जमा दिया है. राहुल का आईपीएल में 17वां अर्धशतक है. अबतक दोनों ने मिलकर इस आईपीएल (IPL) में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना  दिया है. बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​