विज्ञापन
7 months ago
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th Result 2024 LIVE Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने आज यानी 13 मई को दोपहर 1बजे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं. सीबीएसई 12वीं में 87.98% पास छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. CBSE Class 10th Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

CBSE Board 12th Result 2024 Declared Live Updates: सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, 87.98% पास, त्रिवेन्द्रम टॉप रीजन में, Direct Link

इस साल सीबीएससी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयजोन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा जल्द खत्म हुई थी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में, 5.80 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लिया, जो 877 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर ऑफिशियल अपडेट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Class 10th Result 2024

  • सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर Class X) Results 2024 Announced लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर

CBSE 10th Result 2024 LIVE Updates:

CBSE Compartment Exam 2024: कब होगी सीबीएसई की पूरक परीक्षा

सीबीएसई 10वीं में 1.32 लाख से अधिक छात्रों को 10वीं कक्षा में पूरक या कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. बोर्ड ने पूरक परीक्षा का तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई 10वीं की पूरक परीक्षा 2024 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 

CBSE Class 10th Result 2024: 93.60% छात्र उत्तीर्ण

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्र 2,251,812 है. वहीं परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की संख्या 2,238,827 रही. जबकि 2,095,467 छात्रों ने परीक्षा पास की है. पास प्रतिशत 93.60% रहा है.

सीबीएसई 10वीं के टॉपर्स

सीबीएसई बोर्ड ने इस साल 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें कि बोर्ड ने पिछले साल ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट्स की थी. सीबीएसई ने कहा कि अब से वह टॉपर के नाम उजागर नहीं करेगा, ना ही स्टूडेंट की परसेंटेज बताएगा. इसका कारण सीबीएसई ने यह बताया कि वह स्टूडेंट के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन नहीं चाहता है. 

CBSE बोर्ड का लेटेस्ट सर्कुलर

सीबीएसई ने बोरिड रिजल्ट की घोषणा के बाद 13 मई को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया, “सीबीएसई ने मूल्यांकन और परिणामों की तैयारी में बड़ी संख्या में संभावित कदम उठाए हैं, हालांकि, यदि छात्र अभी भी अपने मूल्यांकन/परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें अंकों के सत्यापन की सुविधा, उनकी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की सुविधा और उनके उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान की जाती है.''

CBSE Result 2024: केवी के इतने बच्चे पास

सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र का पास प्रतिशत 98.81 प्रतिशत और 10वीं का 99.09 प्रतिशत रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने लेसेट् पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. 

CBSE Class 10th, 12th Results: मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं

सीबीएसई 14 मई से अपनी फ्री साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेवाएं शुरू करेगा. मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं एक सप्ताह के लिए 24/7 संचालित रहेंगी.

सीबीएसई टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन

इस साल, सीबीएसई टेली-काउंसलिंग का पहला चरण परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और बाद में आयोजित किया था. अब, दूसरे चरण के दौरान, प्रधानाचार्यों, प्रशिक्षित परामर्शदाताओं, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के विशेष शिक्षकों और मनोवैज्ञानिकों सहित 65 पेशेवरों की एक व्यापक टीम एक सप्ताह के लिए चौबीसों घंटे टेली-परामर्श प्रदान करेगी.

CBSE 12th Result 2024 Live: नतीजों से असंतुष्ट छात्र

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट जारी किया है. यदि छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणामों से असंतुष्ट हैं, तो वे उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

CBSE board result 2024: एक ही दिन में सबसे बड़ी परीक्षा

इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस, मैथ और सोशल साइंस विषय का चुनाव 22,62,692 छात्रों ने किया था. सीबीएसई ने इन विषयों के लिए तीन दिन परीक्षा का आयोजन किया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 7,612 परीक्षा केंद्रों के 94,279 कमरों में आयोजित की गई थी. 

सीबीएसई 10वीं 90% से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 2, 12, 384 छात्रों को 90 प्रतिशत से अंक मिले हैं. वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट का पास प्रतिशत 9.49 रहा है. सीबीएसई 10वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक से 47,983 छात्र पास हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 2.14 प्रतिशत रहा है. 

CBSE Board Result 2024: दो लाख छात्रों को मिला 90 प्रतिशत

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दो लाख से अधिक स्टूडेंट 90 प्रतिशत अंकों  से पास हुए हैं. 212384 छात्रों ने सीबीएससी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं. यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों का 9.49 प्रतिशत है.

CBSE 10th Result 2024: कैसा रहा विदेशी छात्रों का प्रदर्शन 

इस साल 27652 विदेशी छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 27267 पास हुए हैं. उनका पास प्रतिशत 98.61 प्रतिशत रहा है.

CBSE 10th Result 2024: वेस्ट दिल्ली का पास प्रतिशत


इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए वेस्ट दिल्ली से 123592 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 122923 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और 11, 5775 छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण रहें. वहीं पास प्रतिशत 94.18 प्रतिशत रहा है. 

CBSE 10th result updates: कैसा रहा नवोदय और केवी का रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड ने दोपहर 1 बजे सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी किया है. इस साल जवाहर लाल नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों के रिजल्ट की बात करें तो जेएनवी और केवी 99.09%  टॉप पर हैं. इसके बाद 94.54% के साथ स्वतंत्र स्कूल, 94.40% के साथ सीटीएसए, 86.72% के साथ सरकारी स्कूल और 83.95% के साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं.

CBSE Board 10th Result Live: ये जिले रहे टॉप पर

त्रिवेन्द्रम - 99.75 प्रतिशत

विजयवाड़ा - 99.6  प्रतिशत

चेन्नई- 99.3  प्रतिशत

बेंगलुरु - 99.26  प्रतिशत

अजमेर - 97.1  प्रतिशत

पुणे - 96.46  प्रतिशत

दिल्ली पूर्व - 94.45  प्रतिशत

दिल्ली पश्चिम - 94.18  प्रतिशत

चंडीगढ़ - 94.14  प्रतिशत

पटना- 92.91  प्रतिशत

CBSE Class 10th Result 2024 Live: दिल्ली का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए दिल्ली ईस्ट रीजन से 194564 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें  193612 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और 182874 छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई 10वीं दिल्ली ईस्ट का पास प्रतिशत 94.45 प्रतिशत रहा है. 

CBSE 10th Result 2024: कैसे करें चेक

  1. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 
  3. इसके बाद • Secondary School Examination (Class X) Results 2024 (Link 1) - Announced on 13th May 2024
  4. • Secondary School Examination (Class X) Results 2024 (Link 2) - Announced on 13th May 2024
  5. • Secondary School Examination (Class X) Results 2024 (Link 3) - Announced on 13th May 2024 लिंक पर क्लिक करें. 
  6. अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें. 
  7. ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
  8. अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे. 

CBSE Result 2024: इस साल पास प्रतिशत में 0.48 प्रतिशत की वृद्धि

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल यह प्रतिशत 93.12 प्रतिशत था. यानी इस साल सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के पास प्रतिशत में 0.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. 

CBSE 10th Result 2024: रीजन वाइज पास प्रतिशत

त्रिवेन्द्रम 99.75%

विजयवाड़ा 99.60%

चेन्नई 99.30%

बेंगलुरु 99.26%

अजमेर 97.10%

पुणे 96.46%

दिल्ली पूर्व 94.45%

दिल्ली पश्चिम 94.18%

चंडीगढ़ 94.14%

पटना 92.91%

प्रयागराज 92.72%

पंचकुला 92.16%

भुवनेश्वर 92.03%

देहरादून 90.97%

भोपाल 90.58%

नोएडा 90.46%

गुवाहाटी 77.94%

CBSE Class 10th Result 2024: लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस साल 94. 75 प्रतिशत लड़कियां पास हुए हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है. पिछले साल लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 प्रतिशत जबकि लड़कियों का 94.25 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में ट्रांसजेंडर 91.30 प्रतिशत स्टूडेंट भी पास हुए हैं. 

CBSE 10th Result 2024: 20 लाख से अधिक पास

इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 2,251,812 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 2,238,827 ने परीक्षा दी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 2,095,467 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं, वहीं इस साल का पास प्रतिशत 93.60% रहा है. 

CBSE Class 10th 2024: सात हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज यानी 13 मई को घोषित किया गया है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 25, 724 स्कूलों के 7, 603 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. वहीं पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 480 स्कूलों के 7241 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.

CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्टकी साइट

  1. cbse.gov.in
  2. cbseresults.nic.in
  3. results.digilocker.gov.in
  4. umang.gov.in

CBSE 10th Result 2024: इतने प्रतिशत बच्चे पास

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बादज सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.6% छात्र पास हुए हैं.  सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.6% छात्र पास हुए हैं. 

CBSE 10th Result 2024: दोपहर 1 बजे

सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल की तर्ज पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित कर  दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से रोल नंबर, स्कूल नंबर और आईडी दर्ज कर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

CBSE 10th Result : सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट के बाद सीबीएसई 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं, स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com