IPL 2020: इसलिए पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स की नजर है मोहम्मद शमी पर है इस आईपीएल में

IPL 2020: रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं

IPL 2020: इसलिए पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स की नजर है मोहम्मद शमी पर है इस आईपीएल में

IPL 2020: जोंटी रोड्स kings XI Punjab के फील्डिंग कोच हैं

दुबई:

किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXIPunjab) के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) का मानना है कि टीम के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल, IPL 2020) में जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करें. कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जा रहा है.

रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन पर अधिकतर नजर रहती है और वे काफी सम्मानित हैं, विशेषकर भारतीय क्रिकेट जगत में.'

रोड्स ने कहा, ‘‘अगर वे शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनके नक्शे-कदम पर चलना आसान हो जाता है.' किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे. रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं. वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े थे.


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com